
(Image Credit- Instagram)
बांग्लादेश टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जीत के साथ किया है, जहां इस टीम ने लंका के खिलाफ डंका बजाते हुए जीत की कहानी लिखी। वहीं इस मैच में कई रोमांचक पल भी आए, जिसे देख लगा की श्रीलंका टीम जीत सकती है, लेकिन टारगेट कम था और बांग्ला टीम ने जीत कैसे-तैसे अपने नाम कर ली। इस दौरान लंका टीम के कप्तान Hasaranga की जमकर कुटाई है और उससे जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
लंका टीम नहीं खोल पा रही जीत का खाता
दूसरी ओर स्टार खिलाड़ियों से लबरेज श्रीलंका टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत का खाता नहीं खोल पा रही है, जहां ये टीम अभी तक लगातार दो मैच हार चुकी है। जहां Hasaranga की कप्तानी वाली इस टीम ने अपना मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारा था, उसके बाद आज ये टीम बांग्लादेश के खिलाफ हार गई। ऐसे में अब टीम के लिए सुपर-8 की डगर काफी मुश्किल लग रही है और अब लंका को अपने बचे हुए दो मैच नेपाल के अलावा नीदरलैंड्स से खेलना है।
Hasaranga को हमेशा याद रहेगा बांग्लादेश के इस बल्लेबाज का नाम
*टी20 वर्ल्ड कप में लंका टीम के खिलाफ बांग्लादेश टीम 2 विकेट से जीती।
*इस दौरान लंका टीम के कप्तान Hasaranga की जमकर हुई कुटाई।
*Towhid Hridoy ने Hasaranga को लगातार मारे एक ही ओवर में 3 छक्के।
*तीन छक्के मारने के बाद Hasaranga की गेंद पर आउट हो गए Hridoy।
कुछ इस तरह हुई Hasaranga की गेंदबाजी में कुटाई
A post shared by ICC (@icc)
एक नजर इस मैच के अहम पलों पर भी
A post shared by ICC (@icc)
हाल ही में सीरीज हार कर आई थी बांग्लादेश टीम
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज होने से पहले बांग्लादेश टीम ने एक टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें इस टीम का सामना USA से हुआ था। जहां तीन मैचों की ये टी20 सीरीज बांग्लादेश टीम हार गई थी, वहीं USA टीम ने इतिहास रचते हुए इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। हाल ही में USA टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कमाल किया है, जहां इस टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में मात देते हुए टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

