
Shan Masood. (Photo Source: Getty Images)
आज यानी 25 अगस्त को बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हराया। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान के खिलाड़ी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।
मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने रावलपिंडी पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया। शान मसूद के मुताबिक पिच उस तरीके से नहीं खेली जैसी उन लोगों ने सोचा था। यही नहीं शान मसूद ने इस बात पर भी हामी भरी कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन किया।
मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन में शान मसूद ने कहा कि, ‘मैं कोई बहाना नहीं बनाऊंगा लेकिन हम लोगों ने जिस तरीके की पिच सोची थी उस तरीके से उसने नहीं खेला। मोसम भी इस्लामाबाद और रावलपिंडी का काफी खराब था। यहां पिछले 8 से 9 दिनों तक बारिश हुई है। पिच को देखकर ऐसा लगा था कि यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी और इसी वजह से हमने ज्यादा से ज्यादा तेज गेंदबाजों को मौका दिया।
हालांकि दिन के अंत में यह हमारे लिए सही साबित नहीं हुआ। हम लोगों ने पारी को इसलिए घोषित किया था क्योंकि खेल को हम आगे बढ़ाना चाहते थे। यही नहीं गेंदबाजी और फील्डिंग में हम और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।’
दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त से शुरू होगा
पहले टेस्ट की बात की जाए तो मेजबान के खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। सिर्फ गेंदबाजों ने ही नहीं बल्कि बल्लेबाजों ने भी दूसरी पारी में काफी खराब प्रदर्शन किया।
अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। पाकिस्तान दूसरे टेस्ट को अपने नाम जरुर करना चाहेगा। फिलहाल दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे है।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

