
Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। तो वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच 7 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब हरारे में खेला गया। इस मैच में युवा भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma), जो अपना दूसरा ही टी20 मैच खेल रहे थे, उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली।
अभिषेक ने मैदान के चारों ओर शाॅट लगाते हुए मात्र 47 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रनों की शानदार पारी खेली थी। पहले मैच में डक पर आउट होने के बाद अभिषेक ने शानदार वापसी करते हुए शतकीय पारी खेली। अभिषेक की इस पारी की भारतीय क्रिकेट जगत में भी काफी सराहना देखने को मिली थी।
तो वहीं अब अभिषेक की इस पारी की पूर्व भारतीय खिलाड़ी और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) तारीफ करते हुए नजर आए हैं। युवराज ने अभिषेक की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए एक पोस्ट भी शेयर की है।
अभिषेक शर्मा की पारी पर युवराज सिंह ने दिया रिएक्शन
बता दें कि अभिषेक शर्मा की पारी को लेकर युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में अभिषेक शर्मा काफी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए युवराज ने कैप्शन में लिखा- बड़ी चीजें एक दिन में नहीं बनती। बधाई अभिषेक शर्मा आपके पहले इंटरनेशनल शतक के लिए, अभी और आने को बाकी है।
देखें युवराज सिंह का ये रिएक्शन
Rome wasn’t built in a day!
Congratulations @IamAbhiSharma4 on the journey to your first International 100! Many more to come 👊💯 #AbhishekSharma #INDvsZIM pic.twitter.com/7qfZJTiqOd
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 8, 2024
ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा
बता दें कि अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अपनी पारी की शुरुआत छक्के के साथ की थी। तो वहीं इसके साथ ही अभिषेक अपने टी20i इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत छक्के से लगने वाले कुल तीसरे खिलाड़ी बने हैं। अभिषेक से पहले ऐसा सिर्फ सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ही कर पाए हैं।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

