BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बड़ी खबर! Delhi Capitals को लगा बड़ा झटका, कप्तान Rishabh Pant को किया अचानक सस्पेंड

Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)

Rishabh Pant की कप्तानी वाली टीम Delhi Capitals अभी प्लेऑफ की रेस बाहर नहीं हुई है, जहां इस टीम ने अचानक ही शानदार प्रदर्शन कर बाकी टीमों की गणित को बिगाड़ा है। इस बीच टीम के कप्तान यानी की पंत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे।

IPL के बाद होगी टीम इंडिया में वापसी

जी हां, IPL में Rishabh Pant ने अभी तक दिल्ली टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, साथ ही वो शानदार कप्तानी भी कर रहे हैं। जिसका फायदा उनको काफी ज्यादा हुआ है, जहां इस प्रदर्शन के जरिए पंत की टीम इंडिया में वापसी हो गई है और वो आपको अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखेंगे। पंत ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 के अंत में खेला था, उसके बाद वो सड़क हादसे का शिकार हो गए थे और करीब डेढ़ साल वो क्रिकेट से दूर रहे।

Rishabh Pant की एक गलती बहुत भारी पड़ गई उनपर

*दिल्ली टीम के कप्तान Rishabh Pant को लेकर आई अब तक की सबसे बड़ी खबर।
*राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में Slow Over Rate के चलते कप्तान पंत पर लगा फाइन।
*जहां कप्तान पंत पर लगा 30 लाख का फाइन और हुए एक मैच के लिए भी सस्पेंड।
*तीसरा बार लगा है पंत पर Slow Over Rate का फाइन, नहीं खेल सकेंगे RCB के खिलाफ मैच।

पंत का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

अगला मैच काफी ज्यादा अहम है टीम के लिए

वहीं दिल्ली टीम का अगला मैच संडे के दिन है, जहां इस टीम का सामना RCB से होने जा रहा है। ऐसे में पंत इस मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे, जो टीम के लिए सबसे बड़ा नुकसान है। वहीं दिल्ली टीम को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें कैसे भी करके RCB टीम को हराना ही होगा अब। अभी तक दिल्ली ने 6 मैच जीते हैं और कुल 6 मैच ही हारे हैं।

कप्तान किसी भी फैन को नहीं करते हैं निराश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

 

Exit mobile version