
Aiden Markram (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर पहली बार किसी ICC वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए मात्र 57 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को अफ्रीकी टीम ने महज 8.5 ओवर में हासिल कर इतिहास रचा।
फ़ाइनल में पहुंचने के बाद काफी खुश नजर आए एडन मार्करम
वहीं साउथ अफ्रीका के पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने पर कप्तान एडेन मार्करम काफी खुश नजर आए। एडन मार्करम ने मैच के बाद कहा, “अच्छा लग रहा है। सिर्फ कप्तान ही आपको यहां तक नहीं ले जाता, बल्कि पूरी टीम का प्रयास भी बहुत बड़ा होता है। पर्दे के पीछे भी बहुत से लोग हैं। टॉस हारना सौभाग्य की बात है, हम भी बल्लेबाजी करते।
हमने गेंद को बेहतरीन तरीके से खेला, सही जगह गेंद डाली और इसे बहुत आसान बनाए रखा। गेंदबाजों ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया। बल्ले से खेलना चुनौतीपूर्ण था, कोई भी बल्लेबाज झूठ नहीं बोलेगा और आपको बताएगा कि यह आसान था। हमें थोड़ी किस्मत का साथ मिला और फिर हमने थोड़ी साझेदारी की। हमारे कुछ करीबी मैच रहे हैं और घर पर कुछ लोग जल्दी ही सफेद बालों के साथ जाग गए होते। खुशी है कि आज थोड़ा ज्यादा आराम मिला।”
साउथ अफ्रीका के पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलने पर मार्करम ने कहा कि, पहले हमें ऐसा अवसर नहीं मिला है। इससे कोई डरने वाली बात नहीं है। मार्करम ने आगे कहा, “यह हमारे लिए एक और कदम है, यह एक ऐसा अवसर है जो हमें पहले कभी नहीं मिला, इससे डरने की कोई बात नहीं है। यह जीत बहुत मायने रखती है, हमारी टीम में कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं लेकिन जैसा कि मैंने कहा, ऐसा प्रदर्शन करने के लिए पूरी टीम की जरूरत होती है।”
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

