Skip to main content

ताजा खबर

पाकिस्तान हमेशा से ही एक बड़ा खतरा रहा है: वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान हमेशा से ही एक बड़ा खतरा रहा है वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Kevin Pieterson and Pakistan Team (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। तमाम लोग इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने पाकिस्तान टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान सभी टीमों के लिए एक बड़ा खतरा रह सकता है।

बता दें, इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 1992 अपने नाम किया था। उस संस्करण में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और कई लोगों का दिल जीता था। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ने हमेशा ही काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है।

बता दें, हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान टीम अपनी जगह नहीं बना पाई थी। सुपर 4 के महत्वपूर्ण मैच में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी।

केविन पीटरसन ने ‘X’ पर कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद दक्षिण अफ्रीका भी वनडे वर्ल्ड कप को जीतने की दावेदार बन गया है। हेनरिक क्लासेन टीम के सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं। भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 को भी अपने नाम किया और यह टूर्नामेंट भी उन्हीं के घर में खेला जा रहा है और इसीलिए वो इसको जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। प्रबल दावेदारों में इंग्लैंड भारत के नीचे ही है और ऑस्ट्रेलिया की बात ही सबसे अलग है। पाकिस्तान की बात की जाए तो उनको हल्के में लेना बहुत ही गलत होगा। वो हमेशा से ही एक बड़ा खतरा रहा है।’

पाकिस्तान ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है

बता दें, एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के शानदार तेज गेंदबाज हारिस रउफ और नसीम शाह चोटिल हो गए थे। अभी तक उनकी चोट को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आई है और शायद यही वजह है कि पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है।

टीम को अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेलना है। भले ही एशिया कप 2023 की ट्रॉफी को पाकिस्तान अपने नाम ना कर पाया हो लेकिन वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को वो जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।

আরো ताजा खबर

हमारे पास ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो एक ही गियर में खेलते हैं, हमें रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव मोड में बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी चाहिए: वीरेंद्र सहवाग

Rinku Singh, Virender Sehwag and Suryakumar Yadav. (Image Source: Twitter/X)एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टरफाइनल में भारत ने नेपाल को 23 रनों से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।...

‘जलवायु कोई सेक्सी टाॅपिक नहीं है’- जलवायु परिवर्तन को लेकर बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins

Pat cummins (Photo Source: Twitter)ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने जलवायु परिवर्तन पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह कोई सेक्सी...

MCC के नए चेयरमैन चुने गए Kumar Sangakkara 

Kumar Sangakkara. (Photo Source: Twitter)श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) को Marylebone Cricket Club (MCC) का नया चेयरमैन चुना गया है। बता दें...

टीम इंडिया के लिए मजाक बने अभ्यास मैच, खिलाड़ी बस छुट्टी मना रहे हैं एक शहर से दूसरे शहर में

(Image Credit- Instagram)1 दिन बाद वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो जाएगा, वहीं इस बार टीम इंडिया को खिताब जीतने का फेवरेट बताया जा रहा है। लेकिन अभ्यास मैच के...