
Nahid Rana (Image Credit- Twitter X)
बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और अपनी गेंदबाजी से तमाम फैंस का दिल जीता था। अब भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी यह युवा तेज गेंदबाज महत्वपूर्ण प्रदर्शन करना चाहेगा।
बता दें, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। इस टेस्ट सीरीज में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में नाहिद राणा ने 44 रन देकर चार विकेट झटके थे। उन्होंने पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया था और घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें नाहिद राणा ने कहा है कि, ‘भारतीय सीरीज के लिए हम तैयार हैं। हमने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। जितनी अच्छी हम ट्रेनिंग करेंगे उतना बेहतर हम मैच में प्रदर्शन कर पाएंगे। भारत काफी अच्छी टीम है लेकिन जो भी टीम बेहतर क्रिकेट खेलेगी वो जीतेगी। हम लोग देखेंगे यह कहां जाता है।’
मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूंगा: नाहिद राणा
नाहिद राणा ने आगे कहा कि, ‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूंगा। गति ऐसी चीज है जिसकी आप उम्मीद नहीं लगा सकते हैं। इसके लिए लय भी अच्छी होनी चाहिए। कभी-कभी आप लगातार एक ही गति से गेंदबाजी कर रहे होते हैं। टीम की जो योजना होगी मेरा फोकस उसी पर होगा और मैं यही चाहूंगा कि अपनी टीम को जीत दिला पाऊं।’
बांग्लादेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और भारत को उनसे तगड़ी चुनौती मिलेगी। नाहिद राणा के पास गति भी है और वो भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर दबाव जरुर डालना चाहेंगे।
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

