
New Zealand Team (Photo Source: Getty Images)
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 113 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कीवी टीम ने 2-0 से सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। आपको बता दें, न्यूजीलैंड ने भारत में पहला टेस्ट मैच 1955-56 में खेला था, लेकिन साल 2024 में टीम ने भारतीय सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीती।
न्यूजीलैंड ने साथ ही 4331 दिनों के बाद भारतीय टीम की घर पर बादशाहत भी खत्म कर दी है। टीम इंडिया ने पिछले 12 सालों से घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी। न्यूजीलैंड ने पुणे में जीत के बाद एक और इतिहास भी रच दिया है, आइए आपको बताते हैं-
2004 के बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली तीसरी टीम बनी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम पिछले 295 महीनों में भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। न्यूजीलैंड से पहले यह कमाल 2004 में ऑस्ट्रेलिया और 2012 में इंग्लैंड ने किया था।
ONLY 3 TEAMS WON A TEST SERIES IN INDIA IN THE LAST 295 MONTHS:
Australia – 2004.
England – 2012.
New Zealand – 2024*. pic.twitter.com/zlUMYBtXqp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2024
भारत के खिलाफ जीत के बाद टॉम लैथम ने कही यह बात
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम काफी ज्यादा खुश है। टीम को इससे पहले श्रीलंका में 2-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी, और टीम जिस इरादे के साथ भारत आई थी वह सफल हुआ है। लैथम ने मिचेल सैंटनर की गेंदबाजी की भी जमकर तारीफ की।
वाकई बहुत स्पेशल फीलिंग है। इस पद पर होने पर गर्व है। पूरी टीम ने प्रयास किया और सभी ने मिलकर काम किया। जब आप यहां आते हैं तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। शुरुआत में ही रन बनाना वाकई महत्वपूर्ण था। मिचेल सैंटनर शानदार थे। वह लंबे समय से ग्रुप में हैं और आखिरकार उन्हें मौका मिला और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की – इसका श्रेय उन्हें जाता है। आज सुबह ग्लेन फिलिप्स ने जिस तरह से खेला वह वाकई महत्वपूर्ण था। हमें पता था कि भारत शानदार प्रदर्शन करेगा। हमें नहीं पता था कि वे इतना शानदार प्रदर्शन करेंगे, लेकिन हम बीच के सत्र में सफलता हासिल करने में सफल रहे। आखिरी दो विकेट लेने में काफी समय लगा लेकिन जब टिम ने कैच लिया तो हम वाकई बहुत खुश हुए।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

