
Sourav Ganguly (Photo Source: X/Twitter)
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी व भारतीय क्रिकेट जगत में ‘दादा’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग करने में दिलचस्पी दिखाई है। गौरतलब है कि आईपीएल में गांगुली दिल्ली कैपिटल्स टीम में डायरेक्टर के पद पर 2018-19 और 2022-24 के दौरान काम कर चुके हैं।
साल 2013 में क्रिकेट से रिटायर होने के बाद सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में अध्यक्ष के पद पर भी काम किया है। इससे पहले वह बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष थे। तो वहीं, गांगुली के बीसीसीआई कार्यकाल के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट ने काफी तेजी से विकास किया।
महिला प्रीमियर लीग भी गांगुली के ही दिमाग की उपज थी, और उन्होंने इसे महिला क्रिकेट की एक प्रतिष्ठित लीग बनाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर, हाल में ही एक इंटरव्यू में गांगुली ने अपनी भविष्य की महत्वकांक्षा पर प्रकाश डाला है।
सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान गांगुली ने द हिंदू के हवाले से कहा- मैंने इसके (राजनीति) बारे में कभी नहीं सोचा, क्योंकि मैं अब अलग-अलग भूमिकाओं में आ गया हूं। मैंने 2013 में (प्रतिस्पर्धी क्रिकेट) छोड़ दिया और फिर बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बन गया।
हम देखेंगे कि भविष्य में क्या होता है। मैं अभी 50 साल का हूं, इसलिए देखते हैं क्या होता है। मैं इसके (कोचिंग) लिए तैयार हूं। लेकिन हम देखेंगे कि यह कहां तक जाता है।
गांगुली ने आगे गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर अपना पक्ष रखा, जिन्होंने राहुल द्रविड़ को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया में रिप्लेस किया था। गांगुली ने कहा- गौतम गंभीर अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हारकर थोड़ी धीमी शुरुआत की, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ यह एक बड़ी सीरीज होने जा रही है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

