Babar Azam. (Image Source: X)
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में बाबर आजम ने एक शानदार रिकार्ड अपने नाम किया है। बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है।
बता दें, बाबर आजम ने यह उपलब्धि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हासिल की। बाबर आजम को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है और उन्होंने सभी प्रारूपों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। ऐसे कई मुकाबले हैं जो बाबर आजम ने अपने दम पर पाकिस्तान टीम को जिताए है।
बाबर आजम ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
बता दें, क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन बनाने के रिकॉर्ड को लगभग 7 सालों तक अपने नाम रखा। उन्होंने यह उपलब्धि 285 पारियों में हासिल की थी। हालांकि बाबर आजम ने यह रिकॉर्ड मात्र 271 पारियों में बनाया। सबसे शानदार बात यह है कि विराट कोहली और डेविड वार्नर भी इस लिस्ट में बाबर आजम से पीछे हैं। विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड 299 पारियों में हासिल किया जबकि डेविड वार्नर ने इस उपलब्धि को हासिल करने में 303 पारी खेली।
यही नहीं क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ भी बाबर आजम ने इतिहास रचा था। वो पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने इस शानदार टूर्नामेंट में 3000 रन पूरे किए। वो टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ ही बना सकते थे हालांकि उस मैच में वो आउट हो गए थे। बता दें, क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ बाबर आजम ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 51 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 72 रन बनाए थे।
हालांकि पेशावर जाल्मी टीम का प्रदर्शन अभी तक पाकिस्तान सुपर लीग के इस संस्करण में काफी खराब रहा है। टीम ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अगर पेशावर को इस टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो उन्हें आने वाले मुकाबलों में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है।