
Shubman Gill (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया की लगातार जीत के बीच शुभमन गिल ने फैन्स को और खुश होने का मौका दे दिया है, जहां ये खिलाड़ी वनडे का नंबर 1 बल्लेबाज बन गया है। गिल ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ा है इस रैंकिंग में, जिसके बाद युवा बल्लेबाज ने इस लेकर बयान भी दिया है अब।
सिराज को सुपर प्रदर्शन का मिला फल
एक तरफ शुभमन गिल 830 अंकों के साथ वनडे क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बने हैं, तो वहीं वनडे के नंबर एक गेंदबाज मोहम्मज सिराज हैं। सिराज ने पहले एशिया कप के फाइनल में धाकड़ गेंदबाजी करते हुए अपने नाम उस मैच में 6 विकेट लेते हुए इतिहास रचा था, उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 में भी ये गेंदबाज दमदार प्रदर्शन कर रहा है। अब देखना अहम होगा कि सिराज कब तक नंबर के स्थान पर मौजूद रहते हैं।
शुभमन गिल को सिर्फ वर्ल्ड कप जीतने से मतलब है
*नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनने के बाद शुभमन गिल का आया बयान।
*काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन फोकस वर्ल्ड कप के अहम मैचों पर है- गिल।
*साथ ही शुभमन ने कहा की टीम के साथ वर्ल्ड कप खेलना शानदार एहसास है।
*हम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का पूरा प्रयास करेंगे- गिल।
ICC ने शेयर किया शुभमन गिल का ये इंटरव्यू
A post shared by ICC (@icc)
सिराज ने क्या बोला इस बार?
A post shared by ICC (@icc)
हर कोई भारतीय टीम की तारीफ करने में लगा है
इस बार वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया गजब लय में दिख रही है, जहां टीम का हर एक बल्लेबाज और हर एक गेंदबाज कहर बरपा रहा है विरोधी टीमों पर। जिसके बाद पूरा क्रिकेट जगत भारतीय टीम की तारीफ पर तारीफ कर रहा है, फैन्स को सबसे ज्यादा मजा इस बार टीम इंडिया की गेंदबाजी को देखने में आ रहा है। शमी, सिराज और बुमराह की रफ्तार फैन्स को रोमांचित कर रही है, भारतीय टीम ने अभी तक कुल 8 मैच खेलें है और सभी में टीम ने जीत की कहानी लिखी है। फिलहाल टीम इंडिया बैंगलोर में है, जहां टीम का 9वां मैच नीदरलैंड के खिलाफ 12 तारीख के दिन होगा।