
Sourav Ganguly And MS Dhoni (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। बता दें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। चेन्नई ने क्वालीफायर 1 मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में अपनी टिकट पक्की की।
वहीं धोनी की कप्तानी की तारीफ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने की है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्होंने हाल ही में धोनी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि बाकी टीमों और खिलाड़ियों को भी धोनी से सीखना चाहिए कि बड़े मैच को कैसे जीता जाते हैं।
धोनी ने दिखा दिया है कि बड़े मैच कैसे जीते जाते हैं- सौरव गांगुली
बता दें हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि, CSK की टीम और धोनी शानदार रही है। उन्होंने दिखाया है कि बड़े मैच कैसे जीते जाते हैं, धोनी अपनी कप्तानी में शानदार रहे हैं। उन्होंने यह दिखा दिया है कि क्यों उन्हें सबसे बड़ा कप्तान माना जाता है।
इसके साथ ही गांगुली ने भारतीय युवा खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, रिंकू सिंह ने बहुत अच्छा खेला है। ध्रुव जुरेल ने इस सीजन बहुत अच्छा खेला है। साथ ही यशस्वी जायसवाल ने भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है। पंजाब किंग्स के लिए जितेश शर्मा ने भी अच्छा क्रिकेट खेला है। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल एक बड़ा टूर्नामेंट हैं जहां इन सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है।
बता दें चार बार आईपीएल ट्रॉफी की विजेता रही चेन्नई की टीम इस सीजन भी पॉइंट्स टेबल में 17 अंकों के साथ नंबर दो पर थी। हालांकि क्वालीफायर 1 मैच में इस टीम ने गुजरात टाइटंस को हरा फाइनल में अपनी जगह बना ली और अब यह टीम 28 मई को आईपीएल का ट्रॉफी अपने नाम पांचवी बार करने के लिए पूरी कोशिश करेगी।