
Tabraiz Shamsi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में हारिस रउफ को एकदम सामने की ओर छक्का लगाया था। कोहली का यह शाॅट इतना ज्यादा शानदार था कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसे ‘शाॅट ऑफ द सेंचुरी’ करार दिया।
तो वहीं कोहली के शाॅट के दौरान कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स ने इसे ‘सम्राट का शॉट’ कहा और कहा कि इस शाॅट की एक अलग ही फैनबेस होगी। दूसरी ओर, अब कोहली के इस शाॅट को लेकर साउथ अफ्रीकी टीम के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
बता दें कि कोहली के इस शाॅट को लेकर शम्सी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट की। इस पोस्ट में शम्सी ने लिखा- उसे गेंदबाज के सिर के ऊपर से 6 मारने का कोई इरादा नहीं था। अनरियल शाॅट।
तो वहीं अब शम्सी की इसी प्रतिक्रिया पर रिएक्शन देते हुए साथी क्रिकेटर और हरफनमौला खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स उनकी टांग खींचते हुए नजर आए हैं। स्टब्स ने शम्सी की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- क्या तुम इस शाॅट की प्रैक्टिस करते हो, मैंने सुना है तुम ऑलराउंडर हो?
देखें ट्रिस्टन स्टब्स का यह मजेदार ट्वीट
Do you practice that shot, i heard you’re an allrounder
— Tristan Stubbs (@iTristanstubbs) September 13, 2024
दूसरी ओर, आपको विराट कोहली के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। टी20 से अपने संन्यास पर कोहली ने कहा-
अब अगली पीढ़ी के लिए कार्यभार संभालने का समय आ गया है। यह दो साल का साइकल है, अगले टी20 विश्व कप के लिए और भारत में कुछ अद्भुत खिलाड़ी खेल रहे हैं। वे टी20 फाॅर्मेट में टीम को आगे ले जाएंगे और चमत्कार करेंगे, जैसा कि हमने उन्हें IPL में करते देखा है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे भारत का झंडा ऊंचा रखेंगे और टीम को यहां से आगे ले जाएंगे।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

