
Wiaan Mulder (Image Credit- Twitter X)
सोमवार, 7 जुलाई 2025 को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने अपनी कप्तानी की पहली पारी में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। जिम्बाब्वे के खिलाफ इस पारी में उन्होंने ब्रायन लारा के 400 रनों के विश्व रिकॉर्ड को चुनौती दी, लेकिन 367* रनों पर पारी घोषित कर दी। मुल्डर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए।
टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पांच सबसे बड़ी पारियां
टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में कुछ बल्लेबाजों ने असाधारण पारियां खेली हैं। मुल्डर की पारी ने उन्हें इस विशेष लिस्ट में शामिल कर लिया। यहाँ शीर्ष पांच पारियां हैं:
-
ब्रायन लारा (400, 2004)*
वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ में टेस्ट क्रिकेट का पहला 400 रन का स्कोर बनाया। कप्तान के तौर पर यह उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि थी, हालांकि मैच ड्रॉ रहा। -
मैथ्यू हेडन (380, 2003)
ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पर्थ के डब्ल्यूएसीए स्टेडियम में 380 रनों की शानदार पारी खेली। यह जीत में योगदान देने वाली सबसे बड़ी टेस्ट पारी है। -
ब्रायन लारा (375, 1994)
लारा ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 350 से अधिक रनों की दो पारियां खेलीं। 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 375 रन बनाए, लेकिन यह मैच भी ड्रॉ रहा। -
महेला जयवर्धने (374, 2006)
श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में 374 रन बनाए। उनकी और कुमार संगकारा (287) की 624 रनों की साझेदारी ने विश्व रिकॉर्ड बनाया, और श्रीलंका ने यह मैच पारी और 153 रनों से जीता। -
वियान मुल्डर (367, 2025)*
मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 367 रनों की नाबाद पारी खेली, जो विदेशी धरती पर 350 से अधिक रनों की पहली पारी है। वह कप्तानी पदार्पण में शतक (और तिहरा शतक) बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

