Skip to main content

ताजा खबर

जुलाई-10 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट की दुनिया से

(Image Credit- Twitter/X)

1. राहुल द्रविड़ ने जीता सभी का दिल, अपने कोचिंग स्टाफ के लिए कर दिया 2.5 करोड़ कुर्बान

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये बोनस का ऐलान किया था। हेड कोच होने के नाते द्रविड़ को पांच करोड़ रुपये इसमें से दिए गए, जबकि टीम के बाकी कोचों को 2.5 करोड़ रुपये दिए गए। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ ने बीसीसीआई से कहा है कि उन्हें भी बोनस 2.5 करोड़ रुपये दिया जाए।

2. राहुल द्रविड़ को लेकर अब रोहित की पत्नी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने राहुल द्रविड़ के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया है। रितिका सजदेह ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”बहुत सारी इमोशंस, आप हमारे पूरे परिवार के लिए बहुत मायने रखते हैं। आपकी कमी बहुत महसूस होगी। मुझे लगता है कि, सैमी सबसे ज्यादा आपको मिस करेगी।

3. न्यूजीलैंड के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट में रचिन रवींद्र समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

हाल में ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड 20 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें रचिन रवींद समेत कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है। 2024-25 सीजन के लिए फिन एलन, टाॅम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैंपमैन, डेवाॅन काॅन्वे, जैकब डफी, मैच हेनरी, कायल जैमिंसन, टाॅम लाथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ रूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, बेन सीर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

4. मोहम्मद सिराज ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को लिखा थैंक-यू मैसेज

भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 9 जुलाई को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह के दौरान तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर रेवंत रेड्डी को मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम की जर्सी भी दी। इस कार्यक्रम में मंत्री कोमातिरेड्डी वेंकटरेड्डी, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजहरुद्दीन ने भाग लिया। तो वहीं इस सम्मान के लिए सिराज ने धन्यवाद देते हुए एक्स पर लिखा- मुझे सम्मानित करने और सराहना के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर। आपसे मिलकर मुझे खुशी हुई और मैं देश और हमारे तेलंगाना राज्य को गौरव दिलाने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करने के लिए उत्सुक हूं।

5. T20 World Cup में पाकिस्तान की बुरी हार पर एक्शन मोड में PCB, सेलेक्शन कमेटी में शामिल वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक बर्खास्त

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लचर प्रदर्शन के बाद सेलेक्शन कमेटी में शामिल वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को बर्खास्त कर दिया गया है। क्रिकबज को पीसीबी के एक सीनियर सोर्स ने कहा- अन्य सदस्यों की आपत्तियों के बावजूद कुछ खिलाड़ियों के प्रमोशन और सेलेक्शन के संबंध में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ सहित विभिन्न हितधारकों से मिली प्रतिक्रिया के बाद यह निर्णय लिया गया है।

6. KKR टीम ने भारी मन से किया Gautam Gambhir को विदा, सोशल मीडिया पर शेयर किया खास वीडियो

Gautam Gambhir टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे, जिसका ऐलान सबसे पहले BCCI के सचिव जय शाह ने किया था। वहीं लंका दौरे से गंभीर टीम के साथ बतौर कोच जुड़ जाएंगे, इस बीच KKR टीम ने गौतम गंभीर के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है और वो पोस्ट काफी ज्यादा इमोशनल है।

7. पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय सलामी बल्लेबाज को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच हुए तीसरे टी20 मैच को लेकर रीमा मल्होत्रा ने स्पोर्ट्स 18 पर कहा आप योजना बनाते हैं की सर्वश्रेष्ठ टीम को मात देनी है और उनके तगड़े खिलाड़ियों के ऊपर दबाव डालना है। जिस तरीके से स्मृति मंधाना इस समय बल्लेबाजी कर रही हैं वो विरोधी टीम के लिए सिर का दर्द बन गई है।

8. विराट कोहली की जगह लेने पर रुतुराज गायकवाड़ कर रहे गोल-गोल बातें

रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस वक्त जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। पहले टी-20 मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने दूसरे टी-20 में शानदार वापसी करते हुए 47 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के बाद कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में उनकी चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि, गायकवाड़ का मानना है कि उन्होंने इस तरह की तुलना पर ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कोहली की जगह लेना काफी मुश्किल है। यह बहुत अधिक कठिन है।

9. रीमा मल्होत्रा ने Pooja Vastrakar के शानदार गेंदबाजी स्पैल की तारीफ करते हुए कही ये बड़ी बात

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 4 विकेट लेने वाले पूजा वस्त्रकर को लेकर रीमा मल्होत्रा ने स्पोर्ट्स 18 के हवाले से कहा- भारतीय टीम ने उन पर काफी निवेश किया है, उन्होंने उसे तैयार होने के लिए काफी समय दिया है। शुरुआत में वह चोटों से थोड़ी जूझ रही थीं, लेकिन अब एक नई पूजा वस्त्रकर देखने को मिल रही हैं। उन्होंने अनुभव हासिल किया है और अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है, जो साफ नजर आता है।

10. ZIM vs IND: जाने तीसरे टी20 मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं रियान पराग और बाकी खिलाड़ी, जाने बड़ी वजह

जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीसरा टी20 मैच आज 10 जुलाई को हरारे में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में रियान पराग, ध्रुव जुरेल, साई सुदर्शन और मुकेश कुमार नहीं खेल रहे हैं। लेकिन टाॅस के समय कप्तान शुभमन गिल ने रियान पराग और बाकी खिलाड़ियों के ना खेलने को लेकर कहा है कि मैनेजमेंट टीम में रोटेशन पाॅलिसी अपनाना चाहता है, जिसकी वजह से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। इन खिलाड़ियों की जगह आज टीम में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दूबे और खलील अहमद को शामिल किया गया है।

আরো ताजा खबर

SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

Ishan kishan (Image credit Twitter – X) किशन ने 45 गेंदों में शतक जड़ा और सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के फाइनल में शतक लगाने वाले महज दूसरे खिलाड़ी बने। साथ...

लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा

Rajeev Shukla (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से बिना एक भी गेंद...

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

Joe Burns (Image credit Twitter – X) इटली क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और इटली के पूर्व कप्तान जो बर्न्स को T20 वर्ल्ड...

18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IPL 2026 Auction: ‘मिडिल ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया’ ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस को लेकर पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान अपने...