
ICC WTC 2023 Final (Pic Source-Twitter)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र के फाइनल के वेन्यू और डेट की घोषणा कर दी है। इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 जून से 15 जून तक लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक इस चक्र में कई टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
टेबल में टीमों के पोजीशन की बात की जाए तो भारत 68.52 पॉइंट प्रतिशत के साथ पहले पायदान पर है। भारतीय टीम पिछले दो चक्र की रनर-अप रही है। जहां एक तरफ उन्हें इस टूर्नामेंट के पहले चक्र के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी वहीं दूसरे चक्र में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। भारतीय टीम ने इन दोनों ही चक्र के फाइनल में निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
2023-25 चक्र की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया 62.50 पॉइंट प्रतिशत के साथ है जबकि तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड 50 पॉइंट प्रतिशत के साथ है। इंग्लैंड के 45 पॉइंट प्रतिशत है और वो इस अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। 2025 इवेंट के फाइनलिस्ट की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के बाद हो जाएगी। यह इस चक्र की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ पर होगी। दोनों ही टीमें इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच भी तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी
ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच भी तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड में होस्ट होगी। जो भी टीम इस टेस्ट सीरीज को जीतेगी वो टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर सकती है।
हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके घर में दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है। अब बांग्लादेश को भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। यह टेस्ट सीरीज भी भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल का प्री-रजिस्ट्रेशन बहुत जल्द शुरू होने वाला है। आईसीसी ने उन सदस्यों के लिए रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है जिन्होंने ईमेल इनविटेशन को सब्सक्राइब किया है।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

