
Pakistan Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करने वाला है, जो 8 फरवरी से शुरू हो रही है।
ट्राई सीरीज शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सरकार से कड़ी सुरक्षा की मांग की है, जिसके चलते पाकिस्तानी सेना सड़कों पर तैनात रहने वाली है।
लाहौर में धारा 245 लागू की गई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर शहर में पाकिस्तानी कानून की धारा 245 लागू की गई है, जहां गद्दाफी स्टेडियम सीरीज के मैचों की मेजबानी करने वाला है। द नेशन पाकिस्तान के हवाले से सरकार द्वारा भेजे गए एक लेटर में कहा गया है, “लाहौर में धारा 245 के तहत सेना की टुकड़ियां तैनात की जा रही हैं।”
ट्राई सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से ठीक पांच दिन पहले खत्म होगी। आगामी इस बड़े टूर्नामेंट के लिहाज से यह ट्रॉई सीरीज तीनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
ट्राई सीरीज का फुल शेड्यूल-
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, 8 फरवरी 2025 (गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)
न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, 10 फरवरी 2025 (गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, 12 फरवरी 2025 (नेशनल स्टेडियम, कराची)
फाइनल मैच, 14 फरवरी 2025 (नेशनल स्टेडियम, कराची)
पाकिस्तान का स्क्वॉड– मोहम्मद रिजवान (कप्तान) (विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, तैयब ताहिर, उस्मान खान, सलमान आगा (उपकप्तान), फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह , शाहीन शाह अफरीदी
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड- मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग
साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड– टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मार्को यान्सेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रियान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डर डुसेन
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

