
RJ Mahvash and Yuzi Chahal
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के बीच डेटिंग की अफवाहें लंबे से समय से सुर्खियों में हैं। खासकर चहल के धनश्री वर्मा से तलाक के बाद इसकी ज्यादा चर्चा होने लगी हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ भी देखा गया। दोनों कभी क्रिसमस डिनर पर तो, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में और आईपीएल 2025 के दौरान पंजाब किंग्स के मैचों में भी नजर आए।
यही नहीं महवश ने युजी चहल की तारीफ में कई सोशल मीडिया पोस्ट भी किए। इस कारण से महवश को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। जहां कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वे चहल की वजह से फेमस हुईं। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने दोनों के बीच डेटिंग की बात कही।
हालांकि, महवश ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह सिंगल हैं और चहल सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं। महवश ने कहा कि वे 2019 से क्रिकेट से जुड़ी हैं और उनका करियर उनकी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने प्रोडक्शन हाउस और सलमान खान, कार्तिक आर्यन जैसे सितारों के साथ काम का भी जिक्र किया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)
बाकी का टैलेंट अमेजन पर देख लेना- आरजे महवश
वह यहीं नहीं रुकी। उन्होंने अपनी उपलब्धियों को साझा किया, जिसमें कुछ पुस्तकों की लेखिका और अमेजन प्राइम के प्यार पैसा प्रॉफिट में मुख्य अभिनेत्री होना शामिल है। उन्होंने आगे पुरस्कार जीतने की क्लिप दिखाई और कहा, ‘इतनी तो तुम्हारी उम्र भी नहीं है जितना लंबा मेरा करियर रहा है। साइंटिस्ट बाप की बच्ची हूं, और बाकी का टैलेंट अमेजन पर देख लेना।’
महवश ने चहल का समर्थन करते हुए कहा कि, मैं पूरी दुनिया को बोलूंगी कि जिसे मैं जानती हूं, वह सुपर-टैलेंटेड है। मैं अपने दोस्त का समर्थन करने से कभी पीछे नहीं हटूंगी। उनके इस पोस्ट पर युजी चहल ने कमेंट करते हुए लिखा, “सम्मान! आपको और शक्ति मिले!”
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

