
Hardik Pandya And SKY (Image Credit- Twitter X)
रोहित शर्मा के T20I से संन्यास के बाद भारतीय टीम का अगला टी-20 कप्तान कौन होगा?, इसको लेकर चर्चा जारी है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान टीम इंडिया के उप-कप्तान थे और इसलिए माना जा रहा था कि रोहित के बाद वो ही टीम की अगुवाई करेंगे। लेकिन अब रिपोर्ट सामने आई है कि टी-20 कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद हैं।
बता दें कि आईपीएल 2024 में कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। हालांकि, गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने दो सीजन में जबरदस्त कप्तानी की थी। GT को उनके पहले ही संस्करण में चैंपियन बनाया और दूसरे सीजन में फाइनल तक पहुंचाया था। GT के साथ दो सीजन अच्छे से निकालने के बाद वह इस साल मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे और फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाया था। लेकिन हार्दिक की कप्तानी में MI 14 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल कर सकी थी।
तब उनकी काफी आलोचना हुई थी और टूर्नामेंट के दौरान उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया था। बहरहाल, ऑलराउंडर ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी की बोलती बंद कर दी। आईपीएल 2024 में हार्दिक ने 13 मैचों में 216 बनाने के साथ 11 विकेट लिए थे, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 6 पारियों में 144 रन बनाने के अलावा 8 मैचों में 11 विकेट भी लिए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीत में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की वजह से टीम के कॉम्बिनेशन पर प्रभाव पड़ा। इस वजह से गौतम गंभीर ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाने के पक्ष में है, जो नियमित रूप से टीम में बना रहे। हार्दिक और सूर्यकुमार यादव में कौन अगला कप्तान बनेगा, ये वक्त बताएगा, लेकिन दोनों की टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी रिकॉर्ड कैसा है, इस पर एक नजर डालते हैं।
T20I कप्तानी की तुलना करें तो सूर्या बेहतर नजर आते हैं, देखें आंकड़ें
T20I में हार्दिक पांड्या की कप्तानी रिकॉर्ड
मैच- 16
जीत- 10
हार- 5
टाई- 1
जीत प्रतिशत- 65.62
IPL में हार्दिक की कप्तानी रिकॉर्ड
मैच- 45
जीत- 26
हार- 19
जीत प्रतिशत- 57.77
T20I में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी रिकॉर्ड
मैच- 7
जीत- 5
हार- 2
जीत प्रतिशत- 71.42
अब सवाल उठता है कि क्या हार्दिक अपने अनुभव के दम पर सूर्यकुमार को पछाड़कर भारत की टी-20 कप्तानी वापस पा सकेंगे? कुछ ही दिनों में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा होनी है, तब पता चल जाएगा कि कौन अगला कप्तान होगा?