
Kagiso Rabada (Photo Source: Getty Images)
दक्षिण अफ्रीकी प्रकाशन रैपॉर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, डोपिंग बैन के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले कगिसो रबाडा जिस पदार्थ के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, वह कोकीन था। दरअसल, इस जनरेशन के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक ने कथित तौर पर SA20 टूर्नामेंट से पहले कोकीन का सेवन किया था।
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलने वाले रबाडा इस साल टूर्नामेंट के एक सप्ताह बाद 3 अप्रैल को आईपीएल से बाहर हो गए। फ्रेंचाइजी ने कहा कि रबाडा निजी कारणों से घर वापस लौट गए हैं और उन्होंने कोई और जानकारी नहीं दी। वहीं 5 मई को यह जानकारी दी गई कि रबाडा डोपिंग बैन के बाद आईपीएल में वापसी करेंगे। और शनिवार, 10 मई को ही रैपोर्ट और न्यूज24 ने रिपोर्ट की कि रबाडा ने SA20 से पहले जो दवा ली थी, वह कोकीन थी।
दोनों रिपोर्ट्स में उद्धृत सूत्रों के अनुसार, रबाडा के वकील यह साबित करने में सक्षम थे कि तेज गेंदबाज ने SA20 टूर्नामेंट के दौरान कोकीन का उपयोग नहीं किया था, क्योंकि कोकीन के मेटाबोलाइट, बेंज़ोइलेगोनिन (BZE) की सांद्रता 1,000 नैनोग्राम प्रति मिलीलीटर से कम थी।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि रबाडा ने दूसरे नमूने की जांच कराने से इनकार कर दिया था। इससे पहले यह भी बताया गया था कि रबाडा की दवा आराम देने वाली थी, न कि प्रदर्शन बढ़ाने वाली।
टिम पेन ने जताई थी नाराजगी
वहीं मई के पहले हफ्ते में रबाडा के डोपिंग बैन की खबर सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने बैन की छोटी अवधि और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी पर नाराजगी जताई थी। पेन ने SEN रेडियो से कहा था कि फैन्स को यह जानने का हक है कि रबाडा ने किस पदार्थ का सेवन किया था, जिसके कारण उन्हें एक महीने के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित कर दिया गया।