
Jai Shah (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज व रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) को इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 16 साल पूरा होने पर बधाई देते हुए नजर आए हैं।
गौरतलब है कि कोहली ने हाल में ही टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। फाइलन में कोहली की 76 रनों की मैच विनिंग पारी को कौन भूल सकता है। दूसरी ओर, अब कोहली के क्रिकेट करियर के 16 साल पूरे होने पर जय शाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया दी है।
जय शाह ने विराट कोहली को दी बधाई
बता दें कि विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 16 साल पूरे होने पर जय शाह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट के माध्यम से लिखा- आज से 16 साल पहले, 19 वर्षीय विराट कोहली ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर कदम रखा था, जो वास्तव में एक महान करियर बन गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे करने पर किंग को बधाई।
देखें जय शाह की यह पोस्ट
16 years ago today, a 19-year-old @imVkohli stepped onto the international stage for the first time, marking the beginning of what has become a truly legendary career. Congratulations to the King on completing 16 years in international cricket! pic.twitter.com/Q6U17q6nP1
— Jay Shah (@JayShah) August 18, 2024
Virat Kohli के क्रिकेट करियर पर एक नजर
गौरतलब है कि साल 2008 में विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ रंगगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। तो वहीं इसके बाद अपनी क्लास बल्लेबाज के दम पर, वह टीम इंडिया के कुछ ही समय में तीनों फाॅर्मेट के स्थाई खिलाड़ियों में से एक बन गए। लेकिन हाल में ही खत्म हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद, कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया है।
दूसरी ओर, 35 वर्षीय विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया के लिए 113 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8848 टेस्ट, 13906 वनडे और 4188 टी20 रन बनाए हैं।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

