
AUS vs ENG (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप का 17वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया। इस मैच में कंगारुओं ने डिफेंडिंग चैंपियन को 36 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 201 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन ही बना सकी। इस हार के बाद अब इंग्लिश टीम की मुश्किलें बढ़ गई है।
AUS vs ENG: बिना किसी बल्लेबाज के अर्धशतक के ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 201 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 201 रन बनाए। ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पांच ओवर में 70 रन की साझेदारी निभाई।
हेड 18 गेंद में 34 रन और डेविड वॉर्नर 16 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। हेड को आर्चर ने और वॉर्नर को मोईन अली ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल के बीच 65 रन की साझेदारी हुई।
इस साझेदारी को लियाम लिविंगस्टोन ने तोड़ा। उन्होंने मार्श को आउट किया। मार्श ने 25 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। वहीं, आदिल रशीद ने मैक्सवेल को सॉल्ट के हाथों कैच कराया। वह 25 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस जॉर्डन ने टिम डेविड को लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। वह 11 रन बना सके। स्टोइनिस ने 17 गेंद में 30 रन की पारी खेली।पैट कमिंस खाता नहीं खोल सके। वहीं, मैथ्यू वेड 10 गेंद में तीन चौके की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
AUS vs ENG: दबाव में बिखरे इंग्लैंड के बल्लेबाज
जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही। कप्तान जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद एडम जम्पा का कहर देखने को मिला। उन्होंने फिल सॉल्ट और बटलर को पवेलियन भेजा। सॉल्ट 23 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, बटलर ने 28 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली।
इन दोनों के आउट होने के बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाजी आक्रामक शॉट नहीं लगा पाया। विल जैक्स 10 रन, जॉनी बेयरस्टो सात रन, मोईन अली 25 रन और लियाम लिविंगस्टोन 15 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हैरी ब्रूक ने 16 गेंद में 20 रन और क्रिस जॉर्डन ने एक रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और जम्पा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिला।
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

