
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों में ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ शीर्ष पर हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड में 6 शतक लगाए हैं। वहीं, ऋषभ पंत और सचिन तेंदुलकर 4-4 शतकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। अगर मौजूदा सीरीज में पंत एक और शतक जड़ते हैं, तो वे सचिन को पीछे छोड़कर इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीयों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
पंत की धमाकेदार शुरुआत
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत शानदार फॉर्म के साथ की है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर उन्होंने इतिहास रच दिया। वे इंग्लैंड में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
उनकी नजरें इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़ने पर हैं। अगर 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में पंत का बल्ला ऐसा ही चला, तो वे यह कारनामा कर सकते हैं।
पंत का टेस्ट करियर और इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 44 टेस्ट मैचों की 77 पारियों में 8 शतक लगाए हैं। खास बात यह है कि इनमें से 5 शतक इंग्लैंड के खिलाफ आए हैं। इंग्लैंड की टीम के खिलाफ पंत का बल्ला हमेशा रन उगलता है। अगर वे एजबेस्टन टेस्ट में एक और शतक जड़ते हैं, तो वे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर 7-7 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं। विराट कोहली और ऋषभ पंत 5-5 शतकों के साथ इस सूची में हैं। अगर पंत इंग्लैंड के खिलाफ एक और शतक लगाते हैं, तो वे कोहली को पीछे छोड़कर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के 6 शतकों की बराबरी कर लेंगे।
IND vs SA 2025: अगर बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देंगे तो गेंदबाजी पर असर पड़ेगा – दिनेश कार्तिक ने वॉशिंगटन सुंदर को दी अहम चेतावनी
RR ने IPL 2026 से पहले कुमार संगकारा को बनाया नया हेड कोच, संभालेंगे दोहरी जिम्मेदारी
IND vs SA 2025: ‘भारत ने टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह बर्बाद कर दिया’ – ईडन गार्डन्स हार पर फूटा हरभजन का गुस्सा
IND vs SA 2025: ‘हमने दीवार पर लिखी चेतावनी नहीं पढ़ी’ – पहले टेस्ट में हार के बाद संजय मांजरेकर की तीखी टिप्पणी

