
Newzealand Cricket Team (Pic Source-X)
New Zealand टीम ने इतिहास रचते हुए टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को दिन में तारे दिखा दिए हैं, जहां मेहमान टीम ऐसी पहली टीम बनी है जिसने भारतीय टीम का भारत में ही सूपड़ा साफ किया है टेस्ट सीरीज में। वहीं इस सबसे बड़ी जीत के बाद कीवी टीम के खिलाड़ी क्रेजी हो गए थे और वो नजारा भी देखने लायक था।
कौन बना मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज?
वहीं New Zealand ने टीम इंडिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया है, जिसके बाद WTC की अंक तालिका में भारतीय टीम नंबर एक से नंबर दो पर आ गई है। दूसरी ओर मुंबई टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले एजाज पटेल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। वहीं पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाने वाले कीवी खिलाड़ी Will Young को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है।
New Zealand के खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक था
*सुंदर का विकेट गिरते ही New Zealand के खिलाड़ी हो गए थे हद से ज्यादा उत्साहित।
*इतिहास रचने के बाद कीवी टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर खो दिया था अपना आपा।
*सभी खिलाड़ी एजाज पटेल पर खूद पड़े थे और जोर-जोर से शोर मचा रहे थे।
*पूरे मैच में 11 विकेट लेने एजाज पटेल का इस दौरान जश्न देखने लायक था।
जीत के बाद New Zealand टीम के खिलाड़ी
Ajaz Patel to Sundar#INDvNZ #Rohit #whitewash #NewZealand #INDWvNZW #Australia #BCCI #Kiwis #IndianCricket pic.twitter.com/eElPooeLgS
— Manu (@manu_dadhwal) November 3, 2024
एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर भी
A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)
गंभीर को भी किया जा रहा है काफी Troll
वहीं टीम इंडिया की इस करारी हार के बाद फैन्स में काफी गुस्सा है, रोहित और विराट के अलावा टीम के फैन्स गंभीर को भी निशाने पर ले चुके हैं। सोशल मीडिया के जरिए फैन्स गंभीर को गालियां देने में लगे हैं, साथ ही उनपर मीम्स बनाते हुए घटिया कोच बता रहे हैं। वैसे इस सीरीज हार के बाद गंभीर काफी ज्यादा ही टेंशन में दिखे और अपने कोचिंग स्टाफ से कुछ बात करते हुए नजर आए। अब देखना अहम होगा की टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन कैसा रहता है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

