
Dhruv Jurel (Image Credit- Instagram)
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया युवा शुभमन गिल की अगुवाई में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ली मैदान पर खेला जाएगा।
दूसरी ओर, इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल लंदन की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए नजर आए हैं। जुरेल के साथ इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी देखा जा सकता है।
लंदन की सड़कों पर साइकिल चलाने की वीडियो को जुरेल ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। साथ ही खबर लिखे जाने तक जुरेल की इस पोस्ट को 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए जुरेल ने कैप्शन में लिखा- अधिकतर क्रिकेट, थोड़ा सौन्दर्यबोध के साथ (Mostly cricket, with a dash of aesthetics)
देखें ध्रुव जुरेल की यह इंस्टा पोस्ट
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरे पर टीम इंडिया में जुरेल सेकेंड चाॅयस विकेटकीपर हैं। पहले नंबर पर भारतीय टीम मैनेजमेंट स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने वाली है। खैर, यह देखना रोचक होगा कि क्या जुरेल को बतौर बल्लेबाज टीम में मौका मिलता है या नहीं?
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतिश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का फुल क्रिकेटिंग शेड्यूल
पहला टेस्ट 20-24 जून – हेडिंग्ली, लीड्स
दूसरा टेस्ट 2-6 जुलाई – एजबस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10-14 जुलाई – लाॅर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई – एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई – 4 अगस्त – कींग्सटन ओवल, लंदन
हरमनप्रीत कौर ने बताया- धोनी या कोहली, कौन है उनका पसंदीदा क्रिकेटर?
क्या होता अगर यशस्वी जायसवाल राजस्थान नहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते?
IND vs SA 2025: “नंबर 3 की जगह म्यूजिकल चेयर नहीं बन सकती, साई सुदर्शन के साथ नाइंसाफी!” – आकाश चोपड़ा का टीम इंडिया पर प्रहार
Vaibhav Suryavanshi का तूफान: यूएई के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों में ठोका धमाकेदार शतक, बनाया नया भारतीय रिकॉर्ड

