
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
Sanju Samson को फैन्स का भर-भर के प्यार मिलता है, मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक फैन्स इस खिलाड़ी के लिए सुपर क्रेजी हैं। इस बीच अब संजू का सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो आया है, जिसमें इस खिलाड़ी का अलग अवतार नजर आया है और साथ ही वीडियो में संजू के साथ उनकी वाइफ भी मौजूद है।
कब होगी मैदान पर वापसी?
लंका दौरे के एक भी मैच में Sanju Samson अपना खाता नहीं खोल पाए थे, जिसने इस बल्लेबाज के आत्मविश्वास को तोड़ा है। ऐसे में देखना होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संजू का चयन टीम इंडिया में होता है या नहीं, दूसरी ओर इस खिलाड़ी का अपनी घरेलू टीम से रणजी क्रिकेट खेलना पक्का है। वैसे Duleep Trophy के पहले राउंड के लिए जितनी टीमों का ऐलान हुआ है, उनमें से किसी भी टीम में संजू का नाम नहीं है और इस चीज ने फैन्स को काफी हैरान किया है।
ये तो गजब ही कर दिया Sanju Samson ने
*Sanju Samson की वाइफ Charulatha ने रील वीडियो की शेयर।
*वीडियो में संजू वाइफ Charulatha को गोद में उठाते हुए दिख रहे हैं।
*Eiffel Tower के सामने कपल ने शूट किया है ये रोमांटिक वीडियो।
*वीडियो पोस्ट करने के बाद कुछ ही देर में हो गया था सुपर वायरल।
Sanju Samson की वाइफ ने ये वीडियो पोस्ट किया
View this post on Instagram
A post shared by Charu (@charulatha_remesh)
दुबई से भी आया था बल्लेबाज का एक वीडियो
जब भी संजू को क्रिकेट से ब्रेक मिलता है, तो वो UAE चले जाते हैं इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ था। इस दौरान संजू का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो UAE के खिलाड़ी चिराग सूरी के साथ नजर आ रहे थे। साथ ही ये दोनों खिलाड़ी Pickleball गेम खेल रहे थे औ इस वीडियो को चिराग ने पोस्ट किया था। इस दौरान संजू काफी ज्यादा जोश में नजर आ रहे थे और सुपर फिट भी दिखे रहे थे वीडियो में।
चिराग ने शेयर किया था ये वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Chirag Suri (@csuri128)
SM Trends: 17 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: फिनिशर की भूमिका के लिए कूपर कॉनॉली बने पंजाब किंग्स की पहली पसंद – श्रेयस अय्यर
17 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें

