
Ramandeep Singh (Photo Source: X/Twitter)
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। रमनदीप सिंह ने घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है और यही वजह है कि युवा खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज की टीम इंडिया में पहली बार शामिल किया गया है।
बता दें कि, टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने चार मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। हाल ही में रमनदीप सिंह ने अपने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथी आंद्रे रसेल को लेकर बड़ा बयान दिया है। रमनदीप सिंह के मुताबिक आंद्रे रसेल उनके रोल मॉडल है और वो उन्हीं की तरह टीम में अपना इंपैक्ट छोड़ना चाहते हैं।
इंडिया टुडे के मुताबिक युवा खिलाड़ी ने कहा कि, ‘मैं खुद एक ऑलराउंडर हूं और मेरे रोल मॉडल आंद्रे रसेल है। मैं उन्हीं की तरह अपनी छाप छोड़ना चाहता हूं। जब मैं क्रीज पर बालेबाजी करने आऊं तो विरोधी टीम के ऊपर यह दबाव हो कि मैं यह मैच उनसे दूर ले जा सकता हूं। ऐसा ही इंपैक्ट मैं टीम इंडिया के लिए भी छोड़ना चाहता हूं।’
गौतम गंभीर को लेकर रमनदीप सिंह ने रखा अपना पक्ष
गौतम गंभीर को लेकर रमनदीप सिंह ने खुलासा किया थी, ‘गौतम सर ने 30 मिनट का सेशन रखा था जिसमें रसेल मेरे साथ थे। उन्होंने कई महत्वपूर्ण चीजों के बारे में मुझे बताया जिसकी वजह से मैं आईपीएल में धुआंधार प्रदर्शन कर पाया। वो काफी मजबूत खिलाड़ी हैं और उन्हें अपने ऊपर भरोसा है। जिस ताकत के साथ दिग्गज खिलाड़ी शॉट खेलते हैं उसे देखकर मैं भी बहुत खुश होता हूं। उन्हें इस चीज पर भरोसा है कि अगर गेंद उनके बल्ले से लगी तो वो सीधा स्टेडियम के बाहर जाएगी।’
गौतम गंभीर को लेकर रमनदीप सिंह ने कहा कि, ‘गौतम सर ने मुझे कहा था की टीम में मैं उनका पसंदीदा खिलाड़ी हूं और मैं पूरे टूर्नामेंट में तुम्हें सपोर्ट करुंगा। उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे कभी भी डर के साथ नहीं खेलना चाहिए और साथ ही उन्होंने मुझे मेरी भूमिका के बारे में भी पहले ही बता दिया था। काफी खुश हूं कि मैं अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा पाया।’
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

