Skip to main content

ताजा खबर

अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर को लेकर करुण नायर ने किया बड़ा खुलासा

अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर को लेकर करुण नायर ने किया बड़ा खुलासा

Karun Nair. (Image Source: KSCA)

अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। हालांकि पिछले काफी समय से उन्हें भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नहीं देखा गया है। करुण नायर इस समय महाराज ट्रॉफी KSCA टी20 2024 में भाग ले रहे हैं। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में भी धुआंधार बल्लेबाजी की है और तमाम फैंस का दिल जीता है।

करुण नायर ने स्पोर्ट्सकीड़ा को एक एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बताया कि, ‘काफी अच्छा लग रहा है कि यह टूर्नामेंट फिर से शुरू हुआ है। अपने घर में खेलना सभी खिलाड़ियों को पसंद होता है और यह मेरे दिल के काफी करीब है। चिन्नास्वामी स्टेडियम से मेरी काफी यादें जुड़ी हुई है। मैंने यहीं से अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की थी।

घरेलू क्रिकेट में जब मैं कर्नाटक से विदर्भ गया था तो सभी लोगों ने मेरा स्वागत अच्छी तरह से किया था। ऐसा लग रहा था कि काफी समय बाद मैं अपने परिवार में फिर से आया हूं। हम लोगों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम फाइनल में पहुंची। हम फाइनल को अपने नाम नहीं कर पाए लेकिन पूरे सीजन में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा था। उम्मीद है कि आने वाले समय में भी हम लोग अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। कर्नाटक से विदर्भ में शामिल होना बहुत ही अलग बात थी क्योंकि दोनों राज्य काफी अलग है लेकिन उन्होंने मुझे ऐसा महसूस नहीं होने दिया।’

Northamptonshire की ओर से भाग लेने को लेकर बेहतरीन बल्लेबाज ने किया बड़ा खुलासा

काउंटी चैंपियनशिप के पिछले सीजन में करुण नायर को Northamptonshire की ओर से खेलते हुए देखा गया था। उन्होंने डिवीजन एक में तीन मैच में 83 के औसत से 249 रन बनाए थे। यही नहीं सरे के खिलाफ इस शानदार खिलाड़ी ने 150 रन बनाए थे।

नायर ने आगे कहा कि, ‘यह बहुत ही बड़ा मौका था और हर बल्लेबाज चाहता है कि वो इंग्लिश परिस्थिति में अच्छी बल्लेबाजी करें। यह अनुभव सच में बेहतरीन था। रणजी ट्रॉफी सही है काफी अलग था क्योंकि यहां की परिस्थिति और गेंद दोनों में फर्क था। सभी चीजें यहां पर नई थी। मैंने कुछ दोहरे शतक बनाए हैं। इस साल भी मैंने ऐसा किया। यह मेरा लक्ष्य था कि मुझे सीजन में 200 का स्कोर बनाना है और 300 का नहीं क्योंकि सभी लोग इंग्लैंड के खिलाफ मेरे तिहरा शतक के बारे में बात करते हैं। उम्मीद करता हूं कि अगले सीजन में मेरा टारगेट अलग हो।

यह बेहद जरूरी है कि अपने खेल में आगे बढ़ते रहें और एक खिलाड़ी के रूप में और अच्छा प्रदर्शन करते रहे। भारतीय टीम में भी मैं वापसी करने के लिए बेताब हूं। हालांकि उससे पहले मुझे घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। इसके लिए मुझे अलग-अलग शॉट्स को खेलना होगा और इसे सीखना भी होगा। मैं यही चाहता हूं कि इस साल में पहले से ज्यादा बेहतर हो जाऊं। मेरे कोच और RX सर ने मेरा काफी सपोर्ट किया है।’

আরো ताजा खबर

शिखर धवन का बड़ा खुलासा, गर्लफ्रेंड के चक्कर में होना पड़ा था टीम इंडिया से बाहर

Shikhar Dhawan (Image Credit- Twitter/X) भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज़ों में से एक माने जाने वाले अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने हाल ही में 15 दिसंबर को...

पहली IPL 2008 नीलामी की धोनी वाली गैवल-शीट की तस्वीर वायरल, मैडली ने साझा किया यादगार पल

IPL (image via X) पहला इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन शीट, जिसमें पूर्व भारतीय और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी शामिल थे, को 2019 में पूर्व आईपीएल ऑक्शनर रिचर्ड...

IPL 2026: 26 मार्च से 31 मई तक खेला जाएगा टूर्नामेंट, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को दी जानकारी

IPL 2026 (image via getty) इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां एडिशन अगले साल गुरुवार, 26 मार्च से रविवार, 31 मई तक ऑर्गनाइज किया जाएगा। यह सोमवार, 15 दिसंबर को अबू...

16 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via getty) 1. Ashes 2025-26: कमिंस और लायन की वापसी; ख्वाजा के लिए अभी भी कोई जगह नहीं उस्मान ख्वाजा को एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग...