
(Photo Source: Instagram)
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की ये जीत सालों तक याद रखी जाएगी, New York की उस मुश्किल पिच पर बुमराह और हार्दिक ने भारतीय टीम के लिए जीत की कहानी लिखी थी। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कुछ शानदार कैच भी पड़े थे, जिसके बाद हर बार की तरह इस बार भी एक खास खिलाड़ी को Best Fielder का मेडल दिया गया।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे फ्लॉप
भले ही पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने जीत अपने नाम कर ली है, लेकिन इस दौरान बल्लेबाजी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुपर फ्लॉप रहे। जहां रोहित, विराट, SKY, हार्दिक और जडेजा कुछ नहीं कर पाए, साथ ही दुबे ने भी अपने बल्ले से निराश ही किया और टीम की तरफ से सिर्फ Rishabh Pant का ही बल्ला चला। ऐसे में आगे होने वाले मैचों में टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Ravi Shastri ने टीम इंडिया का माहौल और भी शानदार कर दिया
*Rishabh Pant ने पाकिस्तान के खिलाफ उछल-कूद करते हुए पकड़े थे शानदार कैच।
*जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में Rishabh Pant को चुना गया मैच का Best Fielder।
*Ravi Shastri ने पंत को पहनाया ये मेडल, साथ ही दी एक शानदार स्पीच भी।
*इस दौरान उन्होंने पंत की क्रिकेट में वापसी को लेकर की बात और जमकर की तारीफ।
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से Ravi Shastri का वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
एक नजर Rishabh Pant के इस वीडियो पर भी डालते हैं
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
जमकर बोला था पंत का बल्ला
जहां एक ओर भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज लगातार फेल हो रहे थे, तो दूसरी ओर Rishabh Pant अपने बल्ले का जलवा दिखा रहे थे। विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करने से पहले पंत ने विकेट के आगे अपने बल्ले का दम दिखाया, इस दौरान इस खिलाड़ी ने 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम की नाक कटने से बचा ली। इससे पहले पंत ने आयरलैंड के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन किया था और अभ्यास में भी बांग्लादेश के खिलाफ उनका बल्ला चला था।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

