
New Zealand Team (Photo Source: Getty Images)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में शानदार खेल दिखाया। टीम ने सीरीज के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता।
न्यूजीलैंड 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से चैंपियंस ट्रॉफी में अपने कैंपेन की शुरुआत करेगी। पिछले संस्करण में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था। न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज राउंड में तीन मैचों में सिर्फ एक ही जीत पाई थी। आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में मिचेल सैंटनर के नेतृत्व में टीम शानदार खेल दिखाते हुए दूसरी बार ट्रॉफी उठाना चाहेगी।
इस बीच, आइए आपको बताते हैं कि वनडे में इंग्लैंड टीम का रिकॉर्ड कैसा है।
वनडे में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड-
न्यूजीलैंड ने अब तक 812 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें 373 में जीत और 389 में हार मिली है। टीम का विनिंग प्रतिशत 48.95 है।
मैच- 812
जीत- 373
हार- 389
टाई- 7
नो रिजल्ट- 43
विनिंग प्रतिशत- 48.95
हाईएस्ट टोटल– 402/2 बनाम आयरलैंड, 1 जुलाई 2008 (मैनोफील्ड पार्क, स्कॉटलैंड)
लोएस्ट टोटल- 64 बनाम पाकिस्तान, 15 अप्रैल 1986 (शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, यूएई)
एक पारी में सर्वाधिक रन दिए- 408/9 बनाम इंग्लैंड, 9 जून 2025 (एजबस्टन, बर्मिंघम, इंग्लैंड)
रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत- 290 रन बनाम आयरलैंड, 1 जुलाई 2008 (मैनोफील्ड पार्क, स्कॉटलैंड)
हाईएस्ट सक्सेसफुल रन चेज– 348/6 बनाम भारत 5 फरवरी 2020, (सेडन पार्क, हेमिल्टन)
रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार– 215 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 20 अप्रैल 2007 (नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्ज, ग्रेनेडा)
सर्वाधिक रन- रॉस टेलर- 8697 रन (236 मैच), औसत- 47.55, शतक- 21, अर्धशतक- 51
सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर– मार्टिन गप्टिल- 237 बनाम वेस्टइंडीज, 21 मार्च 2015 (वेलिंग्टन)
सर्वाधिक विकेट- डेनियल विटोरी- 297 (291 मैच)
बेस्ट बॉलिंग फिगर– टिम साउदी- 7/33 बनाम इंग्लैंड, 20 फरवरी 2015, (वेलिंग्टन)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड का स्क्वॉड-
बल्लेबाज- मार्क चैपमैन, विल यंग, केन विलियमसन
ऑलराउंडर- डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, माइकल ब्रेसवेल. ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ
विकेटकीपर- डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम
गेंदबाज- विलियम ओरुर्के, लॉकी फर्गूय्सन, मैट हेनरी, जैकब डफी
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

