

1. आईसीसी महिला विश्व कप 2025: सिर्फ 100 रूपए में मिल रहे टिकट
महिला विश्व कप 2025 के टिकट गुरुवार (4 सितंबर) को चार दिवसीय प्री-सेल विंडो में रिकॉर्ड कम कीमत पर जारी कर दिए गए। टिकटें मात्र 100 रुपये (1.14 अमेरिकी डॉलर) में उपलब्ध हैं। इस तरह यह इतिहास का सबसे किफायती आईसीसी वैश्विक आयोजन बन गया है।
2. ‘पीठ में छुरा घोपने वाले’ विराट कोहली की कप्तानी को लेकर युवराज सिंह के पिता ने एक बार फिर दिया बोल्ड बयान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह, अक्सर अपने बोल्ड बयानों के लिए जाने जाते हैं। तो वहीं, हाल में ही योगराज ने पूर्व भारतीय कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की कप्तानी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। इस बयान के बाद योगराज सिंह एक फिर से चर्चा का केंद्र बन गए हैं।
एक सवाल का जबाव देते हुए कि क्या विराट कोहली बतौर कप्तान युवराज की मदद कर सकते थे, पर योगराज सिंह ने इनसाइड स्पोर्ट्स के हवाले से कहा- जैसा कि मैंने आपको बताया, सफलता, धन और यश के क्षेत्र में कोई दोस्त नहीं होता। हमेशा पीठ में छुरा घोंपने वाले लोग होते थे, जो आपको नीचा दिखाना चाहते थे।
3. ‘टीम में कुछ खिलाड़ी कप्तान के चहेते होते हैं’: संन्यास के बाद अमित मिश्रा का बड़ा बयान
मिश्रा ने कहा, “कुछ खिलाड़ी कप्तान के पसंदीदा होते हैं। लेकिन इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। आपको बस जब भी मौका मिले, खुद को साबित करना होता है। जैसा कि मैंने कहा, ये चीजें मायने नहीं रखतीं। कभी-कभी आपसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन जब आप अच्छा प्रदर्शन करने लगते हैं, तो सब कुछ बदल जाता है।”
4. प्रवीण कुमार ने बीसीसीआई सीनियर चयन पैनल के लिए आवेदन नहीं किया है: रिपोर्ट
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने बीसीसीआई की सीनियर पुरुष चयन समिति में किसी पद के लिए आवेदन नहीं किया है, इस गेंदबाज के करीबी सूत्रों ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया। पहले ऐसी खबरें थीं कि प्रवीण ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति में दो पदों में से एक के लिए आवेदन किया है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर है।
5. जिम्बाब्वे और नामीबिया ने महिला टी20 विश्व कप ग्लोबल क्वालीफायर में बनाई जगह
जिम्बाब्वे और नामीबिया ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अफ्रीका रीजन डिवीजन वन क्वालीफायर के फाइनल में जगह बनाकर महिला टी20 विश्व कप ग्लोबल क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की कर ली है। जिम्बाब्वे और नामीबिया, दोनों ही टीमें आज तक किसी भी प्रारूप में महिला विश्व कप में जगह नहीं बना पाई हैं।
6. ‘धोनी का कमरा हमेशा…’: हुक्का विवाद के बीच, CSK के युवा खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
डेवाल्ड ब्रेविस ने येलो आर्मी के साथ अपने अनुभव साझा किए। यूट्यूब पर एबी डिविलियर्स से बात करते हुए, इस युवा खिलाड़ी ने अपने ‘अविश्वसनीय’ आईपीएल अनुभव को याद किया।
ब्रेविस ने धोनी के बारे में कहा, “उनके कमरे का दरवाजा हमेशा खुला रहता है। अगर वह सो रहे होते हैं, तो सिर्फ उसी समय वह बंद होता है। मैंने खुद को कई बार उनके कमरे में बैठे हुए पाया, चाहे वह कुछ भी कर रहे हों, जैसे उनके शौक के बारे में बातें करना, क्रिकेट देखना, और हां, यह वाकई अद्भुत है और यह देखना कि वह मैदान के बाहर क्या करते हैं, यह बहुत खास था।”
7. ‘मुझे लगा कि भगवान ने मुझे सब कुछ दे दिया’: रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में यश दयाल के खिलाफ लगाए गए 5 छक्कों को याद किया
उन्होंने कहा, “यह एक सपने जैसा था ऐसी चीजें रोज नहीं होतीं। मेरे साथ भी ऐसा हुआ, और मैं इसके लिए ईश्वर का शुक्रगुजार हूं। मैंने इतने सालों में जो भी कड़ी मेहनत की थी, उसका फल मुझे उस एक पारी में मिला। उस पल मुझे लगा जैसे ईश्वर ने मुझे सब कुछ दे दिया है।”
8. एशिया कप टीम पर पूर्व भारतीय स्टार ने कहा, “संजू सैमसन को शायद प्लेइंग इलेवन में जगह न मिले”
इरफान पठान ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित एक बातचीत में कहा, “संजू को शायद प्लेइंग इलेवन में जगह न मिले; यह मुश्किल होगा। लेकिन, मैंने कुछ वीडियो देखे हैं जहां सैमसन निचले क्रम में खेलने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वह निचले क्रम में खेल सकते हैं, तो क्यों नहीं? सैमसन को भी पांचवें नंबर पर खिलाएं। अगर ऐसा होता है, तो जितेश शर्मा टीम में नहीं होंगे।”
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

