
Kieron Pollard and Yusuf Dikec (Image Credit- Twitter X)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) द हंड्रेड 2024 के फाइनल में, पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाले टर्किश शूटर यूसुफ डिकेक (Yusuf Dikec) की नकल करते हुए नजर आए हैं, जिसकी फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि पोलार्ड ने यह नकल फाइनल मैच में ओवल Oval Invincibles की पारी के दौरान, डोनावर फरेरा का कैच लपकने के बाद करते हुए नजर आए हैं। फरेरा का कैच लपकने के बाद पोलार्ड ने शूट करते हुए अंदाज में विकेट को सेलेब्रेट किया।
तो वहीं जैसे ही पोलार्ड ने यह किया, तो फैंस उनकी तुलना ओलंपिक मेडलिस्ट यूसुफ डिकेक से करने लगे। गौरतलब है कि हाल में ही समाप्त हुए ओलंपिक में यूसुफ ने उस समय सभी को चौंका दिया था, जब वे शूटिंग के दौरान बिना कोई शूटिंग सामग्री लिए हुए सिर्फ एक हाथ में शूटिंग गन और दूसरा हाथ बड़े ही आराम से पैंट में रखते हुए खेलते हुए नजर आए थे। यूसुफ की इस शांत मुद्रा का ओलंपिक में हर कोई फैन हो गया था। साथ ही उन्होंने सिल्वर मेडल को भी अपने नाम किया था।
देखें कीरोन पोलार्ड की यह फोटो
Kieron Pollard imitating the iconic pose 😂#TheHundred2024 pic.twitter.com/FkRMcbfNNO
— Mr.45 (@optimum_prime45) August 19, 2024
Oval Invincibles ने जीता द हंड्रेड 2024 का खिताब
दूसरी ओर, मैच के बारे में जानकारी दें तो लंदन के लाॅर्ड्स मैदान पर खेले गए इस मैच में पोलार्ड की टीम साउदर्न ब्रेव को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए Oval Invincibles ने निर्धारित 100 गेंदों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 147 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज विल जैक ने 37, सैम करन और जाॅर्डन काॅक्स ने 25-25 रनों की पारी खेली, तो टाॅम करन ने 24 रन बनाए।
इसके बाद, जब साउदर्व ब्रेव Oval Invincibles से मिले 148 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 130 रन ही बना सकी और मैच में उसे 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में पोलार्ड 4 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

