

9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी का शाहीन अफरीदी अहम हिस्सा हैं। हालांकि, अब शाहीन और विराट कोहली का एशिया कप में आमना-सामना नहीं होगा, क्योंकि कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
टी20आई में विराट कोहली ने शाहीन के खिलाफ खेली गई चार पारियों में 88 रन बनाए हैं, जबकि दो बार शाहीन विराट को आउट करने में भी सफल रहे हैं।
खैर, हाल में ही जब शाहीन अफरीदी से उस बल्लेबाज के बारे में पूछा गया जिसे उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल लगता था, तो उन्होंने दिग्गज विराट कोहली, जो रूट व स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों का नाम नहीं लिया। हाल में ही एक पाॅडकास्ट पर शाहीन ने एनडीटीवी के हवाले से हाशिम अमला को चुना।
शाहीन ने कहा- मैंने उनके (हाशिम अमला) खिलाफ टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं, और वह एक कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं। मैंने इंग्लैंड में होने वाले 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, विटालिटी ब्लास्ट में भी उनके खिलाफ एक मैच खेला था। मुझे लगा कि वह एक बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं, और वह जो करते हैं उसमें बेहतरीन हैं। विराट कोहली एक अलग खिलाड़ी हैं, लेकिन हाशिम भाई उनसे भी ज्यादा मुश्किल है। सबसे ज्यादा मुश्किल।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को
गौरतलब है कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। तो वहीं, पूरे क्रिकेट जगत को भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले हाई-वोल्टेज मैच का इंतजार है।
8 देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप ए में गत चैंपियन भारत के अलावा पाकिस्तान, मेजबान यूएई व ओमान शामिल है। तो वहीं, ग्रुप बी में पावरहाउस अफगानिस्तान, जायंट किलर बांग्लादेश, श्रीलंका व हांगकांग शामिल है। दोनों ग्रुप में टाॅप 2 में रहने वाली टीमें सुपर फोर के लिए क्वालिफाई करेंगी। भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

