
England Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच लाॅर्ड्स में खेला गया था, जिसमें मेजबान इंग्लैंड ने मेहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 114 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी। पहला मैच दोनों टीमों के बीच सिर्फ 3 दिन में ही खत्म हो गया था।
दूसरी ओर, अब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 18 से 22 जुलाई के बीच नाॅटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।
बता दें कि इंग्लैंड की इस प्लेइंग इलेवन टीम में मैनेजमेंट ने एक परिवर्तन किया है। पहले मैच में खेलने वाले जेम्स एंडरसन की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को शामिल किया है। तो वहीं इस मैच को जीतकर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को अपना नाम करना चाहेगी।
देखें वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम:
जैक क्राॅली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड और शोएब बशीर।
पहले टेस्ट के मैच के बाद जेम्स एंडरसन ने लिया था रिटायरमेंट
गौरतलब है कि लाॅर्ड्स में हुए पहले टेस्ट मैच के बाद टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अपने आखिरी विदाई मैच में एंडरसन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए कुल 4 विकेट हासिल किए थे।
इसके अलावा वह ऐसे पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के आंकड़े को पार किया है। गौरतलब है कि एंडरसन ने 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

