
Karun Nair (image via getty images)
सीनियर बल्लेबाज करुण नायर ने स्वीकार किया कि भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय के बाद वापसी करने के बाद इंग्लैंड दौरे पर वह अच्छी शुरुआतों को लंबी पारियों में तब्दील करने में असफल रहे। लगातार बेहतरीन घरेलू सीजन के बाद, नायर को सात साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी मिली, लेकिन वे उस फॉर्म को उच्चतम स्तर पर नहीं दोहरा पाए।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान नायर ने आठ पारियों में 25.62 की औसत से 205 रन बनाए। सीरीज के दौरान, उन्होंने अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी की, लेकिन कहीं भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।
हाल ही में एक इंटरव्यू में, नायर ने इंग्लैंड दौरे में अच्छी शुरुआत के बावजूद अपनी नाकामियों की ओर इशारा किया। उन्होंने पीटीआई से कहा, “ऐसा नहीं था कि मैं कुछ साबित करने की कोशिश कर रहा था। कभी-कभी आपको ज्यादातर मैचों में अच्छी शुरुआत मिलती है लेकिन आप उन्हें बड़ी पारियों में कन्वर्ट नहीं कर पाते। इंग्लैंड में मेरे साथ भी यही हुआ”।
कुछ ऐसा रहा उनका इंग्लैंड दौरा
नायर ने लीड्स में इंग्लैंड दौरे के पहले टेस्ट के दौरान टेस्ट क्रिकेट में वापसी की, जहां उन्होंने पहली पारी में शून्य और भारत की दूसरी पारी में 20 रन बनाए। एजबेस्टन में अगले टेस्ट में, नायर ने 31 और 26 रन बनाए। लॉर्ड्स टेस्ट में, उन्होंने 40 और 14 रन बनाए। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट से बाहर होने के बाद, उन्होंने द ओवल में टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में वापसी की, जहां उन्होंने 57 और 17 रन बनाए।
नायर ने कहा “मैं पूरी सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और 30-40 के आस-पास रन बना रहा था, लेकिन मैं आगे नहीं बढ़ पा रहा था। यह मेरे लिए निराशाजनक था। मैं इस पर विचार कर रहा हूं कि ऐसा क्यों हो रहा था, मैं जमने के बाद बार-बार आउट क्यों हो रहा था। मैंने जो एक सबक सीखा है, वह यह है कि मुझे जो शुरुआत मिलती है, उसे मैं भुनाऊं। मैंने इस बारे में कई लोगों से बात की है और उनके सुझाव लिए हैं। मैं जल्द ही इस पर काम करूंगा, ताकि अगली बार जब मुझे शुरुआत मिले, तो मैं उसे भुना सकूं।”
हम दिन-ब-दिन बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं: नायर
नायर का यह भी मानना है कि शुभमन गिल की अगुवाई वाली अपेक्षाकृत युवा भारतीय टीम मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में भारत को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगी। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाले 2-2 से ड्रॉ के साथ की थी।
नायर ने कहा, “हां, हमने अच्छी शुरुआत की है। हमने पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस लय को बनाए रखना, इंग्लैंड के खिलाफ हमने जो अच्छा प्रदर्शन किया था, उसे जारी रखना और जहां जरूरत है वहां सुधार करना जरूरी है। हम दिन-ब-दिन बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम इस दौर में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

