
Ben Stokes doppelganger Video (Source X)
Ben Stokes Lookalike Video: फिलहाल श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच जारी है। इस मैच में दोनों टीमें एक दूसरे को बराबरी की टक्कर दे रही हैं। इस मैच के दौरान इंग्लैंड को सपोर्ट करने के लिए एक खास फैन स्टैंड में मौजूद था, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टेस्ट मैच चल रहा है। इस मैच के तीसरे दिन बेन स्टोक्स का डुप्लीकेट (Ben Stokes Duplicate) इंग्लैंड का मैच देखने मैदान पर आया। हजारों फैंस की भीड़ में कैमरामैन ने बेन स्टोक्स के डुप्लीकेट को देखा।
बड़े पर्दे पर आते ही उस इंसान ने अपना हाथ उठाया। उसने इंग्लैंड की जर्सी और जैकेट पहन रखी थी। बड़ी स्क्रीन पर आने के बाद उन्होंने अपनी जैकेट उतारी और बेन स्टोक्स को 55 नंबर की जर्सी दिखाई जिस पर स्टोक्स का नाम लिखा हुआ था। बेन स्टोक्स ने भी उन्हें शाबाशी दी। बेन स्टोक्स के रिएक्शन का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Ben Stokes doppelganger Video
Stokesy ² 😅 pic.twitter.com/qDZEqN4hbh
— England Cricket (@englandcricket) August 23, 2024
स्टोक्स टेस्ट सीरीज से हैं बाहर
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे। सीरीज शुरू होने से पहले ही वह चोट के कारण बाहर हो गए। बता दें कि, द हंड्रेड के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसलिए उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ेगा। उनकी जगह ओली पोप को कप्तानी सौंपी गई है।
साथ ही इस मैच की बात करें तो इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पारी 236 रन ही बना सकी। इन रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 358 रन बनाने में कामयाब रही। उधर, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 204 रन बना लिए हैं। रिपोर्ट लिखे जाने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में अब तक 82 रनों की बढ़त ले ली है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

