Skip to main content

ताजा खबर

भारतीय क्रिकेट टीम के द्विपक्षीय सीरीज मीडिया राइट्स की ई-नीलामी लिए BCCI ने एजेंसियों से संपर्क साधा 

BCCI (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की डिज्नी स्टार के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के द्विपक्षीय मैचों के मीडिया राइट्स की डील इस साल खत्म हो रही है। तो वहीं बोर्ड अब 2023-27 साइकल के लिए ई-नीलामी व बोली के लिए एजेंसियो से संपर्क साध रहा है। पता चला है कि बीसीसीआई का झुकाव मीडिया राइटर्स के लिए नीलामी की ओर ज्यादा हैं, क्योंकि इससे उसे अधिक मुनाफा हो सकता है।

बीसीसीआई ने एजेंसियो से किया परामर्श

बता दें कि रोजर बिन्नी की अगुवाई में बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स की नीलामी के लिए पांच एजेंसी से संपर्क किया है। जिसमें पहले नंबर पर दुनिया की जानी-मानी कंसल्टिंग कंपनी Ernst and Young शामिल है। इसके अलावा बोर्ड ने KPMG और मुंबई स्थित मीडिया सेलिंग कंपनी ग्रुप M से भी बातचीत की है।

दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के द्विपक्षीय सीरीज मीडिया राइट्स खरीदने के लिए डिज्नी स्टार और वायकाम 18 जैसी कंपनियां सबसे आगे हैं। जबकि ई-नीलामी के वक्त सोनी नेटवर्क और जी भी मीडिया राइट्स खरीदने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

क्रिकबज की मानें तो मीडिया राइट्स की नीलामी प्रकिया को 1 अगस्त 2023 तक बीसीसीआई द्वारा पूरी कराई जा सकती है। साथ ही इस बात की भी अटकलें तेज हैं कि डिज्नी स्टार और वायकाम 18 भारतीय क्रिकेट टीम के मीडिया राइट्स को खरीदने की रेस में सबसे आगे है।

हालांकि, बीसीसीआई को द्विपक्षीय मीडिया राइट्स की ब्रिकी से पिछली बार हुई आय से इस बार करीब 5 प्रतिशत ज्यादा होने की उम्मीद है। बता दें कि बोर्ड को ई-नीलामी से आईपीएल के मीडिया राइट्स बेचकर भी रिकाॅर्ड कमाई हुई थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया के 2023-27 चक्र के मीडिया राइट्स जीतकर भी बीसीसीआई की रिकाॅर्ड कमाई हो सकती है।

আরো ताजा खबर

संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम में शामिल करना चाहिए या नहीं? इस दिग्गज की बात ध्यान से सुन ले BCCCI

Sanju Samson (Pic Source-X)आईपीएल के 17वें सीजन के बाद जून में आईसीसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) शुरू होगा। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में भारत की 15...

कितना प्यार है Rajasthan Royals के खिलाड़ियों के बीच, बस किसी की नजर ना लगे अब

(Image Credit- Instagram)Rajasthan Royals को IPL 2024 में हराना काफी मुश्किल हो गया है, जहां ये टीम सिर्फ एक ही मैच हारी है और वो हार गुजरात के खिलाफ मिली...

IPL 2024: RCB ने पकड़ी जीत की लय, GT को उन्हीं के घर में दी करारी शिकस्त

RCB (Pic Source-X)आज यानी 28 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया। इस मैच में रॉयल...

GT vs RCB Turning point of match: विराट कोहली और विल जैक्स की धुआंधार साझेदारी बनी मैच का टर्निंग पॉइंट

RCB (Pic Source-X)GT vs RCB Turning point of match: IPL 2024 का 45वां मुकाबला आज गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी...