

हाल में ही पूर्व भारतीय कप्तान व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर आईसीसी की टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखने को लेकर आलोचना करते हुए नजर आए हैं। गौरतलब है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में शुरू हो रहा है।
20 टीमों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में 5-5 टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा यूएसए, नामीबिया और नीदरलैंड शामिल हैं। इस ग्रुप को लेकर गावस्कर ने कहा कि आईसीसी इस वजह से भारत-पाक को एक ही ग्रुप में रखता है, ताकी वे आसानी से अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर सकें।
सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
स्पोर्टस्टार में लिखे अपने एक काॅलम में गावस्कर ने कहा- “हाल के विश्व कपों की तरह, भारत और पाकिस्तान को न केवल एक ही ग्रुप में रखा गया है, ताकि इन पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच कम से कम एक मुकाबला सुनिश्चित हो सके, बल्कि उन्हें अगले दौर में क्वालीफाई करने के लिए हमेशा की तरह एक आसान ग्रुप में भी रखा गया है। इसलिए असली मुकाबला टूर्नामेंट के अगले चरण से शुरू हो सकता है।”
गावस्कर ने आगे कहा- “हमने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण में देखा था जब अमेरिका और वेस्टइंडीज सह-मेजबान थे और अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया था। तब से लेकर अब तक, मेजर लीग क्रिकेट में दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने और अनुभव प्राप्त करने से अमेरिका के खेल में सुधार हुआ है।”
“इन लीगों की सबसे अच्छी बात यह है कि ये उभरते देशों के खिलाड़ियों के मन में खेल के कुछ बड़े नामों के प्रति जो भय और आदर की भावना होती है, उसे दूर करने में मदद करती हैं। उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना, उनकी तैयारी देखना और असफलता से निपटने का तरीका सीखना ऐसी चीजें हैं जो किसी भी विश्वविद्यालय में नहीं सिखाई जा सकतीं। यह सीधा अनुभव ही उनके व्यक्तिगत खेल को आगे बढ़ाने में सहायक होता है।”
T20 World Cup 2026: इयोन मॉर्गन ने इस टीम को बताया नंबर-1 दावेदार, दो बार के चैंपियंस को किया नजरअंदाज
‘टेस्ट सीरीज तैयारी के लिए मेरे पास पूरा एक महीना होता था’ माॅर्डन डे क्रिकेट में रेड बाॅल क्रिकेट के चैलेंज पर बोले राहुल द्रविड़
IND vs NZ 4th T20: जानें कैसा रहेगा विशाखापत्तनम में पिच का मिजाज, क्या गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाज फिर बरसेंगे?
28 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

