
Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women (Image Credit- Twitter X)
जारी महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का तीसरा मैच आज 10 जनवरी, शनिवार को नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीमों के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में दो बार की चैंपियन मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एकतरफा अंदाज में 50 रनों से जीत हासिल की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने 196 रनों का एक मजबूत लक्ष्य, दिल्ली के सामने जीत के लिए रखा। लेकिन जब डीसी इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसकी पूरी बल्लेबाजी महज 145 रनों पर सिमट गई। पहले मुकाबले में हार के बाद, मुंबई ने दूसरे मैच में जीत दर्ज की, जबकि दिल्ली को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, WPL 2026 के तीसरे मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो डीसी ने टाॅस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर कुल 195 रन बनाए। मैच में एमआई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।
सलामी बल्लेबाज अमेलिया कर गोल्डन डक पर शिनेल हेनरी के खिलाफ कैच आउट हो गई। हालांकि, टीम के लिए अनुभवी नट सीवर ब्रंट ने 46 गेंदों में 70 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 गेंदों में नाबाद 74* रन बनाए, जिसकी वजह से टीम 4 विकेट के नुकसान पर कुल 195 रन बना पाई। डीसी के लिए नंदनी शर्मा ने 2 और शिनेल हेनरी व श्री चरणी को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस से मिले 196 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 19 ओवरों में 145 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच में डीसी का टाॅप ऑर्डर समेत मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फेल साबित हुआ।
हालांकि, शिनेल हेनरी ने 33 गेंदों में 56 रनों की एक शानदार पारी खेली। मुंबई के लिए अमेलिया कर व निकोला कैरी को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा नट सीवर ब्रंट को 2, शबनम इस्माइल व संस्कृति गुप्ता को 1-1 विकेट मिला।
A convincing victory 👏
Harmanpreet Kaur-led Mumbai Indians bounce back with a massive 5⃣0⃣-run victory 🔝
Scorecard ▶️ https://t.co/aVKBHVKp7c #TATAWPL | #KhelEmotionKa | #MIvDC pic.twitter.com/W2S5eYyDNa
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) January 10, 2026
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

