
Shubman Gill and Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टी20 वर्ल्ड कप 2007 विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे राॅबिन उथप्पा ने हाल में ही आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई, टीम इंडिया को लेकर अपना पक्ष रखा है। उथप्पा ने बताया है कि आखिर शुभमन गिल को इस टीम में जगह क्यों नहीं मिली है? हालांकि, खराब फाॅर्म से गुजर रहे सूर्यकुमार यादव को ना सिर्फ टीम में बरकरार रखा गया है, बल्कि टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि शुभमन सितंबर में एशिया कप से पहले भारत की टी20 टीम में वापस लौटे और तब से उन्होंने इस प्रारूप में 15 पारियों में 291 रन बनाए हैं। उनका औसत 24.25 रहा और स्ट्राइक रेट 137.26 था। दूसरी ओर, सूर्यकुमार का 2025 में टी20आई प्रदर्शन और भी खराब रहा। 35 वर्षीय सूर्यकुमार ने इस साल 19 पारियों में मात्र 218 रन बनाए, उनका औसत 13.62 और स्ट्राइक रेट 123.16 का रहा।
राॅबिन उथप्पा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
बता दें कि हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से उथप्पा ने कहा- “वर्ल्ड कप टीमों में, आप एक से अधिक ऐसे खिलाड़ी को नहीं रख सकते जो अच्छी फॉर्म में न हो। ऐसे खिलाड़ी को टीम में नहीं रख सकते। शायद यही कारण है उसे (शुभमन गिल) टीम से बाहर कर दिया गया है क्योंकि स्काई रन नहीं बना पा रहा है।”
उथप्पा ने आगे कहा “मैं यह नहीं कह रहा हूं कि शुभमन गिल को वहां होना चाहिए था, उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए और यह देखते हुए कि वह अच्छी फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। उनकी आंखों में साफ दिख रहा है। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उनमें काफी उलझन है, यहां तक कि बल्लेबाजी करते समय भी। जब भी शुभमन खेले, वे काफी परेशान नजर आए।”
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव ( कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

