

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमारी के कारण सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। यह खबर ऐसे समय आई है, जब भारत ने धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
अक्षर पटेल तीसरे टी20 मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। वह तबीयत खराब होने की वजह से मैच से बाहर रहे और उनकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षर की तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है, जिसके चलते उन्हें बाकी दो मैचों से भी बाहर कर दिया गया है। फिलहाल भारतीय टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
शुरुआती मैचों में असरदार रहे अक्षर
इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में अक्षर पटेल भारत की योजनाओं का अहम हिस्सा थे। कटक और मुल्लांपुर में खेले गए पहले दो टी20 मैचों में उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में उन्होंने क्रमश 23 और 21 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में पहले मैच में 2/7 और दूसरे मैच में 1/27 के आंकड़े दर्ज किए। पहले टी20 में उनकी कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 74 रन पर ढेर कर दिया था और 101 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।
दूसरे टी20 मैच में अक्षर को रन चेज के दौरान नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। हालांकि, यह प्रयोग सफल नहीं रहा। उन्होंने 21 रन जरूर बनाए, लेकिन वह पारी धीमी रही और भारत को 51 रनों से हार झेलनी पड़ी।
इसके बाद तीसरे टी20 में उनकी गैर-मौजूदगी में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को काबू में रखा और भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
अब अक्षर पटेल के बाहर होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर को संभावित विकल्प माना जा रहा है। हालांकि, वह अक्षर जैसे लेफ्ट-आर्म स्पिन ऑलराउंडर नहीं हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है। वह निजी कारणों से तीसरा टी20 नहीं खेल पाए थे और चौथे मैच में उनकी वापसी को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SM Trends: 15 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

