Skip to main content

ताजा खबर

15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया। धर्मशाला की ठंडी परिस्थितियों में वरुण की स्पिन गेंदबाजी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों पर भारी पड़ी और भारत ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली। मुकाबले में चक्रवर्ती ने दो विकेट हासिल किए, और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 32 मैचों में हासिल की। भारत की ओर से उनसे तेज 50 विकेट सिर्फ कुलदीप यादव ने लिए हैं, जिन्होंने यह कारनामा 30 मैचों में किया था। इस लिस्ट में अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार जैसे नाम भी शामिल हैं।

2. IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान भारत ने 7 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की है। तो वहीं, इस जीत के साथ भारत ने टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने महज 118 रनों का लक्ष्य भारत के सामने जीत के लिए रखा, जिसे मैन इन ब्लू ने 3 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया।

3. ‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल काफी अच्छा और सफल रहा। पॉवेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज टीम ने टी20 क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की और ICC टी20 रैंकिंग में नौवें स्थान से तीसरे स्थान तक का सफर तय किया।

पॉवेल ने बताया कि वेस्टइंडीज के लिए 100 से ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना उनके करियर की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने मार्च 2023 से दिसंबर 2024 तक 37 टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की। इस दौरान 2024 टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल रहा, जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज ने अमेरिका के साथ मिलकर की थी।

4. जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग अटैक बताया है। मौजूदा टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और अनुभवी स्पिनर नाथन लायन शामिल हैं। ब्रेट ली का मानना है कि यह चौकड़ी ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती 2000 के दशक के मशहूर गेंदबाजी आक्रमण से भी आगे निकल चुकी है।

5. IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि मुकाबले में टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने वाली टीम इंडिया की ओर से साउथ अफ्रीका की पारी का 7वां ओवर हार्दिक करने आए।

इस दौरान पांड्या ने इनफाॅर्म व खतरनाक ट्रिस्टन स्टब्स को 9 रनों के निजी स्कोर पर विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। बता दें कि यह टी20आई क्रिकेट में हार्दिक पांड्या का 100वां विकेट था।

इसके साथ ही अब हार्दिक भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। पांड्या से पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह पहले ही टी20 क्रिकेट में 100 विकेट हासिल करने का कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं, और दोनों के साथ एक खास एलीट लिस्ट में शामिल हुए।

6. IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल

भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने हाल ही में खुलासा किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए उनके दिल में हमेशा एक खास जगह रही है। IPL 2026 की नीलामी से पहले RCB द्वारा रिटेन किए गए 17 खिलाड़ियों में शामिल पडिक्कल ने कहा कि दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते समय भी उनका झुकाव RCB की ओर बना रहा।

देवदत्त पडिक्कल इससे पहले IPL 2020 और 2021 में RCB के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने RCB पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान बताया कि RCB के खिलाफ दूसरी टीम से खेलना उनके लिए हमेशा थोड़ा अजीब सा अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि उनके दोस्त और परिवार उन्हें सपोर्ट करते थे, लेकिन RCB के सामने खेलते समय दिल में अलग ही भावनाएं होती थीं।

7. ACC Mens U19 Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से दी करारी शिकस्त

भारत और पाकिस्तान की अंडर 19 टीमों के बीच आज 14 दिसंबर, रविवार को जारी अंडर 19 एशिया कप 2025 एक मुकाबला खेला गया। ग्रुप ए से यह पांचवां मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें मैन इन ब्लू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 रनों से जीत हासिल की है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अंडर 19 भारतीय टीम ने 241 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रखा। लेकिन जब पाकिस्तान इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह भारत की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ 150 रनों पर ढेर हो गई, व मैच में उसे 90 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

8. SMAT 2025: आईपीएल ऑक्शन से 2 दिन पहले सरफराज खान ने जड़ दिए 25 गेंदों में 64 रन, मुंबई ने रचा इतिहास!

मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ 235 रन का पीछा करके एक ऐतिहासिक चैप्टर लिखा, जो टूर्नामेंट के इतिहास में उनका सबसे बड़ा सफल रन चेज है। यह कमाल यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान की शानदार पार्टनरशिप की वजह से हुआ, जिन्होंने पुणे के अम्बी में डीवाई पाटिल एकेडमी में विस्फोटक बैटिंग करके मैच को एकतरफा बना दिया।

9. IPL 2026: ‘आयुष म्हात्रे को CSK के लिए नंबर 3 पर ही खेलना चाहिए’ आरसीबी के पूर्व कोच का बड़ा बयान

स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए, बांगर ने कहा, “मुझे लगता है चेन्नई ने पिछले सीज़न में ही इस पुनर्निर्माण चरण की शुरुआत कर दी थी। इसलिए उन्होंने युवा प्रतिभाओं जैसे म्हात्रे को अवसर देने शुरू कर दिए। उन्होंने आयुष म्हात्रे को चुना, जो मेरे विचार से नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए प्लेइंग इलेवन में एक स्टार्टर होंगे।”

আরো ताजा खबर

पैट कमिंस और खेल जगत एकजुट, बॉन्डी बीच आतंकी हमले के बाद की ब्लड डोनेशन की अपील

Pat Cummins (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने सिडनी के बॉन्डी बीच में हुए भीषण हमले के बाद लोगों से रब्लड डोनेट करने...

Ashes 2025-26: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए की प्लेइंग 11 की घोषणा, टीम में किया एक महत्वपूर्ण बदलाव

England Team Team (Image Credit- Twitter X) इंग्लैंड ने आगामी एशेज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि यह...

‘वैभव अब भारतीय टी20 टीम के लिए तैयार हैं’ 14 वर्षीय सूर्यवंशी को लेकर आखिर किसने दिया ऐसा बयान 

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter X) बाएं हाथ के युवा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच मनीष ओझा को लगता है कि वह अब भारतीय टी20 के लिए...

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...