
Rahul Dravid and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने हाल में ही पूर्व कोच राहुल द्रविड़ व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने अपने एक ताजा बयान में ‘व्हाइट बाॅल क्रिकेट में आक्रामक खेल का क्रेडिट रोहित और द्रविड़ की कोचिंग को दिया है।
गौरतलब है कि पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने 2021 के आखिर में भारतीय टीम की कोचिंग कमान संभाली थी, और वह जून 2024 तक टीम इंडिया के कोच रहे थे। इस दौरान टीम ने एशिया कप 2023 और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया था।
हालांकि, भारतीय टीम ने लगातार जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जीत दर्ज की थी, लेकिन फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच, अश्विन ने द्रविड़-रोहित के कार्यकाल को लेकर अपना पक्ष रखा।
आर अश्विन ने दिया बड़ा बयान
हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से आर अश्विन ने कहा- रोहित एक कप्तान के रूप में हमेशा टीम को यह दिखाकर अपनी छाप छोड़ते रहे हैं कि उन्हें टीम से क्या चाहिए। टी20 क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में भारत जिस बदलावकारी बल्लेबाजी से गुजरा है, जिस तरह से आज हम आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, उसका बहुत बड़ा श्रेय रोहित शर्मा और राहुल (द्रविड़) भाई को जाता है।
उन्होंने (टीम इंडिया) दिखाया कि राहुल भाई ने कहा था कि हमें ऐसे खेलना है और रोहित ने रास्ता दिखाया। आखिरकार, इसने भारतीयों के बल्लेबाजी के नजरिए को बदल दिया है। बल्लेबाजी औसत नहीं है, यह पूरी तरह से सफेद गेंद वाले क्रिकेट में स्ट्राइक रेट है।
इसके अलावा अश्विन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा- हमारे पास विराट और रोहित की बल्लेबाजी देखने और उनका आनंद लेने के लिए कितना भी समय क्यों न हो, प्लीज ऐसा कर ही लेते हैं क्योंकि एक बार जब वे खेल से रिटायर चुके होंगे, तो हम लोगों को ‘उन्हें वापस लाओ’ कहते सुनेंगे।
वे जितने भी लंबे समय तक खेलें, हमें उनका जश्न मनाना चाहिए। जिंदगी बहुत तेजी से आगे बढ़ती है। हम समझें कि समय कम है, इसलिए बेहतर है कि हम उनके खेल का आनंद लें।
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम
‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो

