Skip to main content

ताजा खबर

जय शाह को भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए मिला आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड

Jay Shah (image via getty)
Jay Shah (image via getty)

आईसीसी चेयरमैन जय शाह को हाल ही में नई दिल्ली में सीएनएन-न्यूज18 के इंडियन ऑफ द ईयर सेरेमनी में इंडियन क्रिकेट में योगदान के लिए आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड में अक्टूबर 2019 से दिसंबर 2024 तक बीसीसीआई सेक्रेटरी के तौर पर शाह के फैसलों और इंडियन क्रिकेट, खासकर महिला क्रिकेट पर उनके लंबे समय के असर को पहचान मिली।

दिसंबर 2024 में आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने से पहले, शाह ने मॉडर्न भारतीय क्रिकेट को गाइड करने में अहम भूमिका निभाई। बीसीसीआई सेक्रेटरी के तौर पर उनके कार्यकाल में स्ट्रक्चरल सुधार, ऐतिहासिक पॉलिसी और बड़े कमर्शियल काम हुए।

इनमें सबसे खास थे पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए पे पैरिटी लागू करना, विमेंस प्रीमियर लीग का लॉन्च, और 50,000 करोड़ की बड़ी मीडिया राइट्स डील का पूरा होना।

यह अवॉर्ड इन योगदानों को पहचान देता है, जिनमें से कई अब भारत की हाल की मैदान पर सफलताओं की नींव का काम करते हैं, जिसमें भारतीय महिला टीम का आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतना भी शामिल है।

अवॉर्ड लेते समय, शाह ने यह सम्मान भारतीय महिला क्रिकेट और उन खिलाड़ियों को समर्पित किया जिन्होंने इन सुधारों को प्रेरित किया। इवेंट में हरमनप्रीत कौर, मिताली राज और झूलन गोस्वामी मौजूद थे। उन्होंने हर लेवल पर परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड बढ़ाने के लिए महिला टीम की तारीफ की।

टैलेंट पाइपलाइन मजबूत हुई: शाह

शाह ने फिर बीसीसीआई सेक्रेटरी के तौर पर अपने पांच साल के समय के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इंडियन क्रिकेट को बदलने वाले फैसलों की शुरुआत डोमेस्टिक क्रिकेट स्ट्रक्चर को मजबूत करने से हुई। उनके कार्यकाल में, ग्रासरूट और स्टेट-लेवल क्रिकेट को बेहतर सुविधाएं और बेहतर फाइनेंशियल सपोर्ट मिला, जिससे टैलेंट पाइपलाइन मजबूत हुई।

लेकिन, शाह ने जोर देकर कहा कि दो फैसले जो उनके दिल के सबसे करीब हैं, वे हैं पे पैरिटी और डब्ल्यूपीएल। उन्होंने कहा कि ये फैसले महिला क्रिकेटरों को वह पहचान और प्लेटफार्म देने की दिशा में जरूरी कदम थे जिसकी वे हकदार थीं। डब्ल्यूपीएल की सफलता के नतीजे पहले ही दिखने लगे हैं, भारत की महिलाएं अब ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से चल रही हैं और उन्हें ज्यादा प्रोफेशनल मौके मिल रहे हैं।

আরো ताजा खबर

पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे

RCB vs PBKS (Photo Source: BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने साल 2025 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। PBKS को गूगल की टॉप 5...

IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन

IPL’s clutch masters (Image credit Twitter – X) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टी20 लीग है, जहां मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरे होते...

आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter/X) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल के दौरान आईसीसी नियमों के लेवल 1 का उल्लंघन...

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...