
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
27 नवंबर, गुरूवार रात को पूर्व भारतीय कप्तान व अनुभी बल्लेबाज विराट कोहली, एमएस धोनी के रांची स्थित आवास पर पहुंचे हैं। बता दें कि इसको लेकर एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कोहली के साथ पुलिस का एक काफिला भी मौजूद था, जो स्टार क्रिकेटर को धोनी के आवास तक गाइड करता हुआ नजर आया। दूसरी ओर, कोहली के साथ स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी नजर आए।
गौरतलब है कि भारतीय टीम 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे के लिए रांची पहुँच गई है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और कोहली, दोनों की वापसी हुई है, जिन्होंने आखिरी बार पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेला था। इस बीच, टेस्ट सीरीज में निराशाजनक हार के बाद भारत दबाव में है।
कोहली बुधवार को मुंबई से उड़ान भरकर रांची पहुँचे और उसी दिन अभ्यास सत्र के लिए पहुँच गए। इस बीच अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर विराट कोहली वनडे टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ एमएस धोनी के यहां एक स्पेशल डिनर करने पहुंचे हैं।
देखें विराट कोहली की यह वीडियो
Reunion of the year? 🥺#INDvSA 1st ODI | SUN, 30 NOV, 12:30 PM pic.twitter.com/wu2qSTn30i
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 27, 2025
इससे पहले, कोहली जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में नेट्स पर सबसे पहले प्रैक्टिस करने वालों में से एक थे। उन्होंने रोहित, तिलक वर्मा और गायकवाड़ के साथ अभ्यास किया। इस अनुभवी बल्लेबाज के लिए यह श्रृंखला व्यक्तिगत रूप से भी महत्वपूर्ण है। 14,255 वनडे रन और 51 शतकों के साथ, वह भारत की 2027 विश्व कप की योजनाओं की रीढ़ बने हुए हैं।
उनकी वापसी, और रोहित का आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर वापस आना, टेस्ट चरण में हार के बाद वापसी की कोशिश कर रही टीम के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। देखने लायक बात होगी कि विराट कोहली का प्रदर्शन इस वनडे सीरीज में कैसा रहता है?
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

