

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आने वाली IPL 2026 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को हर हाल में टारगेट करना चाहिए। चोपड़ा के मुताबिक ग्रीन अपनी क्षमता, फिटनेस और दोहरी भूमिका के कारण आंद्रे रसेल का अपग्रेडेड वर्जन साबित हो सकते हैं, जिन्हें KKR ने इस सीजन से पहले रिलीज कर दिया है।
रसेल को रिलीज किया जाना फैन्स के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि वे पिछले 12 सालों से KKR की पहचान रहे हैं। उन्होंने टीम को दो IPL खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई और 2015 व 2019 में लीग के MVP भी बने। रसेल ने KKR के लिए 133 मैचों में 2593 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 175 से ऊपर रखा और 122 विकेट भी चटकाए यानी वे टीम के अल्टीमेट मैच-विनर थे।
ग्रीन KKR के लिए रसेल का अपग्रेडेड विकल्प?
KKR के पास अब 64.3 करोड़ की बड़ी पर्स राशि है, जिससे वे ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों की ओर जा सकते हैं। आकाश चोपड़ा का कहना है कि इतने पैसे के साथ KKR नीलामी को “कंट्रोल” कर सकता है और ग्रीन उनमें सबसे बड़े फिट हो सकते हैं।
कैमरन ग्रीन ने IPL 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था 452 रन, एक शतक, दो फिफ्टी और 160+ स्ट्राइक रेट। IPL 2024 में वे RCB के लिए खेले और बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी प्रभावी रहे। वहीं 2025 में उनकी T20I फॉर्म और भी दमदार रही है 43 की औसत, 168 से ऊपर स्ट्राइक रेट और लगातार तेज गेंदबाजी।
सबसे अहम बात यह है कि ग्रीन फिर से नियमित गेंदबाज़ी कर रहे हैं, और 135 – 140 kmph की गति से बॉलिंग भी कर रहे हैं। KKR ने इस बार टीम में बड़े बदलाव किए हैं रसेल के साथ मोईन अली, नॉर्ट्जे, डीकॉक, गुरबाज, वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया है। इसके बावजूद टीम के पास अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा जैसे मजबूत कोर खिलाड़ी मौजूद हैं।
आकाश चोपड़ा का मानना है कि इन बदलावों के बीच कैमरन ग्रीन KKR के लिए रसेल जैसा लेकिन और भी आधुनिक और बहुमुखी विकल्प बन सकते हैं।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

