
IND vs SA 2025 1st Test Day 1 (image via getty)
जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के चलते कोलकाता में पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने महज 159 रन पर ढेर हो गई।
सबसे ज्यादा परेशान करने वाले गेंदबाज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने पांच विकेट चटकाए और दिखाया कि वह दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज क्यों हैं। स्टंप्स तक भारत ने 20 ओवर में 37/1 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका से 122 रन पीछे था। भारत ने यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया, लेकिन केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने मेजबान टीम के लिए डटे हुए हैं।
मुकाबले में प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद सलामी बल्लेबाजी करने आए एडेन मार्करम व रयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर, टीम को एक मजबूत शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।
वियान मुल्डर ने 24 रनों को योगदान दिया, तो टोनी डी जोर्जी ने 24 रन जोड़े। हालांकि, कप्तान टेम्बा बावुमा सिर्फ 3 रनों के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव के खिलाफ कैच आउट हुए। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स 74 गेंदों में 15* रन बनाकर नाबाद रहे।
बुमराह के टेस्ट क्रिकेट करियर का 16वां पांच विकेट हाॅल
दूसरी ओर, अनुभवी व याॅर्कर स्पेशलिस्ट बुमराह ने पांच विकेट हासिल किए, जो बुमराह के टेस्ट क्रिकेट करियर का 16वां पांच विकेट हाॅल था। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज व कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा अक्षर पटेल के हाथ एक सफलता लगी।
यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर मार्को यानसन की गेंद पर आउट हो गए, जिससे केएल राहुल को पारी को संभालना पड़ा। राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने सुनिश्चित किया कि मेजबान टीम को कोई और परेशानी न हो और स्टंप तक भारत का स्कोर 1 विकेट पर 37 रन था।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

