
Mohammed Shami (Photo Source: X)
जैसे-जैसे आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही खिलाड़ियों की ट्रेडिंग को लेकर काफी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। तो वहीं, अब ट्रेड की इन खबरों में नया नाम भारत व सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जुड़ गया है।
आईपीएल के पिछले सीजन में प्रभाव छोड़ने असफल व इंजरी प्रोन रहे मोहम्मद शमी को एसआरएच मैनेजमेंट रिलीज करने का प्लान बना रहा है। तो वहीं, इस बीच अगर टीम शमी को किसी अन्य आईपीएल टीम से ट्रेड करले, तो उसकी पर्स वैल्यू में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है। साथ ही शमी को ट्रेड करने के लिए दो आईपीएल टीमों ने दिलचस्पी भी दिखाई है।
इन 2 आईपीएल टीमों ने शमी को खरीदने में दिखाई दिलचस्पी
दूसरी ओर, क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट मोहम्मद शमी को दिल्ली कैपिटल्स या फिर लखनऊ सुपर जायंट्स में से किसी टीम के साथ ट्रेड करने पर विचार कर रहा है। यह डील कैश या फिर खिलाड़ी की अदला-बदली की जरिए भी हो सकती है।
भले ही शमी ने पिछले सीजन उल्लेखनीय प्रदर्शन ना किया हो, लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए हैदराबाद अन्य आईपीएल टीमों से किसी बड़े खिलाड़ी की मांग भी कर सकती है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि, आईपीएल 2026 में वह किसी दूसरी टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
आईपीएल 2025 में शमी के प्रदर्शन पर एक नजर
बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन मोहम्मद शमी का प्रदर्शन काबिलेतारीफ नहीं रहा था। पिछले सीजन शमी ने 56.17 की औसत व 11.23 की इकाॅनमी रेट से कुल 6 विकेट हासिल किए। हालांकि, शमी के आईपीएल व इंटरनेशनल क्रिकेट के अनुभव को देखते हुए वह किसी भी टीम की तेज गेंदबाजी को लीड करते हुए नजर आ सकते हैं। देखने लायक बात होगी कि आगामी आईपीएल सीजन में शमी किस टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे?
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

