

26 वर्षीय शुभमन गिल बने भारतीय एकदिवसीय टीम के कप्तान। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से खेली जाएगी तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला। इस श्रृंखला के साथ भारतीय दल में कुछ अहम बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह फैसला लिया है कि वे एकदिवसीय टीम की कप्तानी का ज़िम्मा भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपेंग। गिल अभी, भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और टी-20आई फॉर्मेट में उप-कप्तान की उपाधि संभाल रहे थे और अब एकदिवसीय क्रिकेट का ज़िम्मा भी उनके कंधों पर आ गया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
यह दौरा एक लंबे अंतराल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बहुप्रतीक्षित वापसी भी कराएगा। रोहित 2021 से भारतीय वनडे टीम के कप्तान रहे हैं। उन्होंने इस अंतराल में 56 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी करते हुए 42 मैच जीते हैं, और मात्र 12 मैचों में हार का सामना किया है।
परंतु भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गिल को कप्तान घोषित करने का निर्णय ले लिया है। उनका मानना है कि भारतीय टीम के भविष्य की सोच रखते हुए यह कदम लेना उपयुक्त होगा। इतना ही नहीं बल्कि 2027 के विश्व कप से पूर्व युवा कप्तान गिल को नई स्ट्रेटेजी बनाने, इस फॉर्मेट को समझने तथा विश्व कप की तैयारी करने का समय भी मिल जाएगा।
रोहित शर्मा की वनडे में कुछ उपलब्धियां
रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम ने 2018 का एशिया कप, 2023 एशिया कप, 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती और 2023 में विश्व कप का फाइनल भी खेला। सभी खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा की कप्तानी में देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट के स्तर को भी बढ़ाया।
वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल की बात की जाए तो उन्होंने अपनी कप्तानी का पहला इम्तिहान इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गई टेस्ट श्रृंखला में दिया। उनकी शानदार कप्तानी और बल्लेबाज़ी के कारण भारतीय युवा दल श्रृंखला को ड्राॅ करा पाया। वनडे मैचों में गिल ने 55 मैचों में 59.04 की औसत से 2775 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।
यह देखना बहुत ही रोचक होगा कि रोहित और विराट की मौजूदगी में गिल कैसे कप्तानी का दबाव झेलेंगे, और भारतीय दल को आगे लेकर जाएंगे?
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

