

एशिया कप 2025 का समापन एक विवादित घटना के साथ हुआ। फाइनल के बाद भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई, क्योंकि टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करने का निर्णय लिया था।
बताया जा रहा है कि भारत की यह स्थिति फाइनल शुरू होने से पहले ही ACC को सूचित कर दी गई थी, लेकिन नाराज नकवी ने समारोह छोड़ दिया और ट्रॉफी अपने साथ ले गए। कपिल देव ने यह बयान इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान दिया था।
इस पूरे विवाद को देखकर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव ने अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि खेल को राजनीति से प्रभावित होते देख कर उन्हें बहुत दुख हुआ। इंडिया टुडे से बातचीत में कपिल देव ने कहा कि खिलाड़ियों और मीडिया की जिम्मेदारी यही होनी चाहिए कि वे खेल पर ध्यान दें, राजनीति को पीछे रखें।
कपिल देव ने रखा अपना पक्ष
कपिल देव ने कहा, मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूँ कि हमारी जिम्मेदारी, और मीडिया की जिम्मेदारी भी, यह होनी चाहिए कि हम खेल की तरफ ध्यान दें, राजनीति की तरफ नहीं। हाँ, मीडिया को हर चीज सामने लाने का काम है, लेकिन एक खिलाड़ी के नज़रिए से मैं यह देखना चाहूंगा कि हमें खेल पर ध्यान देना चाहिए। इससे स्थिति बेहतर होगी।
कपिल देव ने पाकिस्तान क्रिकेट की वर्तमान स्थिति पर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि अब की टीम में वह प्रतिभा नहीं दिखती जो 1980 और 1990 के दशक में होती थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दुनिया को कई महान क्रिकेटर दिए हैं जैसे इमरान खान, जावेद मियांदाद, जाहिर अब्बास, वसीम अकरम और वकार युनिस, लेकिन आज वह स्तर कहीं नहीं दिखता। उनका कहना था कि वर्तमान पाकिस्तानी टीम में पुराने समय जैसी प्रतिभा का केवल एक प्रतिशत भी नहीं दिखता।
कुल मिलाकर कपिल देव का संदेश साफ था खेल को राजनीति से अलग रखें, और खिलाड़ी मेहनत व खेल पर फोकस करें। उन्होंने यह भी जताया कि खिलाड़ियों और मीडिया दोनों का कर्तव्य यही होना चाहिए कि क्रिकेट की सुंदरता और खेल की प्रतिस्पर्धा पर ध्यान दिया जाए।
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’

